Chandigarh Weather: चंडीगढ़ में तूफान और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

तेज आंधी और बारिश ने बिगाड़ा चंडीगढ़ का मौसम, पेड़ों के गिरने से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप;

Update: 2025-05-22 07:27 GMT

Chandigarh Weather: बुधवार शाम को चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली। करीब 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी और तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और वाहन भी फंस गए। सेक्टर-22 और सेक्टर-34 में कारों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं। CPDL की हेल्पलाइन पर शिकायतों की बाढ़ आ गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

अचानक बदला मौसम, राहत के साथ आफत

बुधवार दोपहर तक शहर में तेज धूप थी, लेकिन करीब चार बजे के आसपास आसमान में घने बादल छा गए और मौसम पूरी तरह बदल गया। देखते ही देखते तेज हवाएं चलने लगीं, जिनकी रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे रही। कुछ ही समय में अंधेरा छा गया और वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। इसके तुरंत बाद तेज बारिश शुरू हो गई।

Chandigarh Weather: तूफानी हवाओं से गिरे पेड़, बिजली आपूर्ति बाधित

तेज आंधी-तूफान की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर पड़े जिससे बिजली के खंभे और तार भी टूट गए। नतीजतन, शहर के बड़े हिस्से में बिजली गुल हो गई। लोग लगातार चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (CPDL) की हेल्पलाइन पर कॉल करते रहे, जिससे लाइनें जाम हो गईं और लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सेक्टर-22 में चलती कार पर गिरा पेड़, दो कर्मचारी घायल

सेक्टर-22 में डिस्पेंसरी के पास एक कार पर भारी पेड़ गिर गया, जिसमें पंजाब एजी ऑफिस के दो कर्मचारी मौजूद थे। एक को मामूली चोट आई, जबकि दूसरे को गले में दर्द की शिकायत के बाद PGI रेफर किया गया। पार्षद दमनप्रीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित विभागों को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए।

Chandigarh Weather: सेक्टर-34 और 35 में भी पेड़ गिरने की घटनाएं

सेक्टर-34 में खड़ी कार पर भारी टहनी गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं सेक्टर-35 में एक पूरा पेड़ जड़ से उखड़ गया, जिससे वहां की दीवार ढह गई। सेक्टर-43 में भी सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना मिली, हालांकि वहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

बिजली की शिकायत अब व्हाट्सएप से भी

CPDL ने कहा कि हेल्पलाइन पर कॉल की अधिकता के कारण कुछ उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। यदि आगे भी हेल्पलाइन से संपर्क न हो सके, तो व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दर्ज की जा सकती है।

Tags:    

Similar News