Chandigarh News: चंडीगढ़ में सड़क हादसे में HRTC बस चालक की मौत

दिल्ली से मंडी जा रही बस के चालक की सेक्टर 43 बस स्टैंड पर दर्दनाक मौत;

Update: 2025-05-19 09:02 GMT

Chandigarh News: दिल्ली से मंडी आ रही एचआरटीसी बस के चालक की चंडीगढ़ में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक सुंदरनगर डिपो से संबंधित था और मंडी जिले का निवासी था।

चंडीगढ़ बस स्टैंड पर हादसे में गई जान

एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो की दिल्ली-मंडी रूट पर चलने वाली बस के चालक 50 वर्षीय बेली राम की रविवार देर रात चंडीगढ़ के सेक्टर 43 बस स्टैंड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात लगभग 2 बजे जब बेली राम ने बस को बस स्टैंड पर खड़ा कर सड़क पार करने की कोशिश की, उसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

Chandigarh News: मौके पर ही तोड़ा दम, अस्पताल में मिली पुष्टि

हादसे के बाद मौके पर मौजूद बस के परिचालक और अन्य लोगों ने बेली राम को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो और मृतक के परिजन चंडीगढ़ पहुंच गए।

मंडी जिले का निवासी था बेली राम

मृतक चालक बेली राम जिला मंडी के बल्ह उपमंडल के गांव बनौण, डाकघर संध्याणि का रहने वाला था। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया है।

Chandigarh News: पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया

चंडीगढ़ पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके उपरांत उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

डिपो में शोक की लहर, एचआरटीसी ने भेजा अतिरिक्त स्टाफ

एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो की ओर से चंडीगढ़ से बस वापस लाने के लिए एक अतिरिक्त चालक व परिचालक की व्यवस्था की गई है। डिपो में साथी चालक की अकाल मृत्यु से गहरा शोक व्याप्त है। डिपो प्रभारी कश्मीरी लाल शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए गहरा दुख जताया है।

Tags:    

Similar News