Chandigarh News: पठानकोट कैंट से गायब जवान चार दिन बाद लौटा, अगवा होने का दावा निकला झूठा
पत्नी को फिरौती का संदेश भेज कर जवान ने खुद रची अगवा होने की कहानी, अब सेना और पुलिस कर रही पूछताछ;
Chandigarh News: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में पठानकोट के मामून आर्मी कैंट से सेना का एक जवान 15 मई को अचानक लापता हो गया था। जवान के घर न लौटने पर उसकी पत्नी अनुराधा को एक मैसेज मिला, जिसमें उसके पति सलिंदर कुमार के अगवा होने और फिरौती की मांग की गई थी। मैसेज में लाखों रुपये की डिमांड थी, जिसे पढ़कर पत्नी घबरा गई और तुरंत थाना मामून में शिकायत दर्ज करवाई।
चार दिन बाद खुद लौटा जवान, पूछताछ शुरू
चार दिन तक कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद रविवार रात सलिंदर कुमार खुद आर्मी कैंप के अपने क्वार्टर में लौट आया। इसके तुरंत बाद सैन्य अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। जवान के लौटने पर पुलिस और सेना दोनों ही उसकी गतिविधियों पर सवाल उठा रही हैं।
Chandigarh News: मध्य प्रदेश गया था जवान, बिना जानकारी छोड़ा कैंप
थाना मामून प्रभारी प्रीति ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जवान बिना किसी जानकारी के मध्य प्रदेश चला गया था। अब यह जांच का विषय है कि उसने अगवा होने का नाटक क्यों किया। पुलिस और सेना दोनों ही अपने स्तर पर इस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटे हैं।
पैसों के संकट और शेयर बाजार में निवेश से जुड़ा है मामला?
सूत्रों के अनुसार, जवान सलिंदर कुमार ने हाल ही में शेयर बाजार में निवेश किया था और आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था। इसी कारण उसने अगवा होने की झूठी कहानी गढ़ी, जिससे वह पैसे जुटा सके। हालांकि, उसके इस झूठ की पोल चार दिन बाद खुल गई जब वह खुद कैंप लौट आया।