Chandigarh News: चंडीगढ़ में 0001 नंबर की रिकॉर्ड तोड़ नीलामी

3 दिन चली ई-नीलामी, चंडीगढ़ RLA को 2.94 करोड़ की कमाई;

Update: 2025-05-21 05:58 GMT

Chandigarh News: चंडीगढ़ में वीआईपी वाहन नंबरों की ई-नीलामी में इस बार नया रिकॉर्ड बना। नई सीरीज "CH01-CZ" के तहत 0001 नंबर 31 लाख रुपये में बिका, जो अब तक की सबसे ऊंची बोली है। इससे पहले यही नंबर 25 लाख रुपये में नीलाम हुआ था। आर.एल.ए. को इस बार कुल 2.94 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

फैंसी नंबर 0001 की कीमत ने पार किया 31 लाख का आंकड़ा

चंडीगढ़ की रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (RLA) द्वारा आयोजित ई-नीलामी में इस बार वाहन नंबर 0001 की रिकॉर्ड कीमत लगी। यह नंबर 31 लाख रुपये में नीलाम हुआ, जो कि अब तक का सबसे ऊंचा दाम है।

Chandigarh News: पिछली बार से 6 लाख ज्यादा में बिका नंबर

इससे पहले इसी फैंसी नंबर की बोली 25 लाख रुपये तक गई थी। इस बार कीमत में 6 लाख रुपये का इज़ाफा हुआ है, जिससे यह नंबर चर्चा में आ गया है।

नई सीरीज "CH01-CZ" की ई-नीलामी रही सफल

18 मई से 20 मई तक चली इस ई-नीलामी में नई सीरीज के नंबर 0001 से 9999 तक उपलब्ध थे। साथ ही पिछली सीरीज के बचे हुए फैंसी और चॉइस नंबर भी नीलामी के लिए रखे गए थे।

Chandigarh News: RLA को मिला 2.94 करोड़ का राजस्व

नीलामी से चंडीगढ़ की आर.एल.ए. को 2 करोड़ 94 लाख 21 हजार रुपये की आमदनी हुई है। यह आंकड़ा अब तक की सबसे अधिक आय में से एक है, जो दर्शाता है कि चंडीगढ़ में वीआईपी नंबरों की मांग कितनी ज्यादा है।

ऑनलाइन नीलामी का फायदा उठा रहे लोग

फैंसी नंबरों की नीलामी अब ई-प्लेटफॉर्म पर की जाती है, जिससे पारदर्शिता बढ़ी है और भागीदारी भी। नीलामी में हिस्सा लेने वालों की संख्या भी पहले से ज्यादा देखने को मिली।

Tags:    

Similar News