Chandigarh News: तीसरी बार NSA लगाने पर वकील का सवाल: अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई गैरकानूनी?
हाईकोर्ट के सीनियर वकील का दावा- बिना जांच के लगाया गया एनएसए, सरकार की मंशा पर उठाए सवाल;
Chandigarh News: खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह पर तीसरी बार लगाए गए एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) को हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस बैंस ने असंवैधानिक बताया है। उन्होंने कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है और सरकार ने बिना पर्याप्त सबूत के यह कदम उठाया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है।
बिना सत्यापन के NSA लगाना संविधान के खिलाफ – वकील आरएस बैंस
पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह पर तीसरी बार एनएसए (NSA) लगाने के फैसले को हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस बैंस ने पूरी तरह से गैरकानूनी और लोकतांत्रिक अधिकारों के खिलाफ बताया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैंस ने कहा कि अमृतपाल के खिलाफ जिन ऑडियो क्लिप्स और बयानों को आधार बनाया गया है, उनकी कोई भी प्रामाणिक जांच नहीं हुई है।
Chandigarh News: सरकार पर पक्षपात के आरोप
आरएस बैंस ने सवाल उठाया कि यदि सरकार को वाकई कानून-व्यवस्था की चिंता है, तो फिर 66 मामलों में आरोपी लारेंस बिश्नोई पर एनएसए क्यों नहीं लगाया गया? उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ की गई कार्रवाई एकतरफा और चयनात्मक है।
अदालत में लंबित है दूसरी याचिका, तीसरी बार भी वही आधार
वकील ने बताया कि इससे पहले दाखिल की गई दूसरी एनएसए याचिका भी हाईकोर्ट में दो साल से लंबित है और अब तीसरी बार उसी तरह के तथ्यों को आधार बनाकर फिर से एनएसए लगा दिया गया है।
Chandigarh News: परिवार की मानसिक स्थिति बिगड़ी – वकील
बैंस ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम से अमृतपाल का परिवार मानसिक रूप से बेहद प्रभावित हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायिक प्रक्रिया इस मामले में निष्पक्ष तरीके से नहीं चल रही है क्योंकि यह मामला राजनीतिक औजार बन चुका है।
सुप्रीम कोर्ट जाने से किया इनकार, हाईकोर्ट पर जताया भरोसा
बैंस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जाने का अभी कोई खास औचित्य नहीं है क्योंकि दूसरी याचिका अभी हाईकोर्ट में ही लंबित है। उन्होंने भरोसा जताया कि तीसरे एनएसए के खिलाफ भी न्यायालय में चुनौती दी जाएगी और शीघ्र सुनवाई की उम्मीद है।
Chandigarh News: ‘राजनीतिक द्वेष है वजह’ – अमृतपाल के पिता
इस मौके पर अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ध्यान देने के बजाय सरकार का पूरा फोकस उनके बेटे को निशाना बनाने पर है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल को राजनीतिक द्वेष के चलते बार-बार फंसाया जा रहा है।