Chandigarh News: ऑपरेशन सील में 550 पेटी शराब बरामद
राजस्थान के दो व्यक्ति शराब की बड़ी खेप के साथ धराए, पंजाब पुलिस की कार्रवाई;
Chandigarh News: पंजाब में नशा मुक्त अभियान के तहत ‘ऑपरेशन सील’ के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोहाली पुलिस ने राजस्थान के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 550 पेटी अवैध शराब जब्त की है। यह शराब केवल चंडीगढ़ में बिक्री हेतु चिह्नित थी। कार्रवाई में डेराबस्सी पुलिस की अहम भूमिका रही।
राज्यव्यापी ऑपरेशन सील में बड़ी सफलता
रविवार को मोहाली पुलिस ने डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर के आदेश पर अंतर-राज्यीय सीमाओं पर विशेष तलाशी अभियान चलाया। ‘ऑपरेशन सील’ के तहत अलग-अलग स्थानों पर विशेष नाके लगाकर वाहनों की जांच की गई।
Chandigarh News: 550 पेटी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
इस अभियान के दौरान डेराबस्सी सब-डिवीजन की पुलिस टीम ने हंडेसरा के नगला टी-पॉइंट पर एक ट्रक की तलाशी ली। ट्रक से 550 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जिन पर केवल चंडीगढ़ में बिक्री हेतु लेबल चिपका हुआ था। पुलिस ने ट्रक में सवार दो व्यक्तियों को मौके पर ही काबू कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान
पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं:
- डेडा राम निवासी भूनिया, तहसील सेडवा, जिला बाड़मेर
- भूपा राम निवासी गुड़ा मालानी, तहसील गुड्डा, जिला बाड़मेर
Chandigarh News: कानूनी कार्रवाई शुरू
एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जब्त शराब और ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।