Chandigarh News: चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा: हिमाचल रोडवेज ड्राइवर की मौत

तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रहे चालक को रौंदा, मौके पर ही मौत, आरोपी फरार;

Update: 2025-05-20 07:02 GMT

Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित आईएसबीटी के सामने सड़क पर रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में हिमाचल रोडवेज के बस ड्राइवर वेली राम की मौत हो गई। वे बैटरी के लिए डिस्टिल्ड वॉटर लेने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बस और चालक की तलाश कर रही है।

हादसा कब और कहां हुआ?

चंडीगढ़ के सेक्टर 43 स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के बाहर मुख्य सड़क पर रविवार देर रात यह हादसा हुआ। समय करीब डेढ़ से दो बजे के बीच का था। मृतक की पहचान 50 वर्षीय वेली राम के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रौपा गांव के निवासी थे।

Chandigarh News: डिस्टिल्ड वॉटर लेने जाते वक्त हुआ हादसा

रिपोर्ट के अनुसार, वेली राम अपनी बस सेक्टर-43 बस स्टैंड में पार्क कर चुके थे। बस का कंडक्टर यात्रियों को बैठा रहा था। इसी दौरान वेली राम बैटरी के लिए डिस्टिल्ड वॉटर लेने पैदल पास के पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे। जब वे सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार नीले रंग की बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

बस ने कुचल दिया, मौके पर मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वेली राम नीचे गिर पड़े और बस उन्हें कुचलती हुई निकल गई। हादसे के बाद आरोपी बस चालक बिना रुके वहां से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस नीले रंग की थी।

Chandigarh News: पुलिस की कार्रवाई

सेक्टर-36 थाना पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार चालक की पहचान की जा सके। वेली राम के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

वेली राम की असमय मृत्यु ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। वे हिमाचल रोडवेज में लंबे समय से सेवाएं दे रहे थे और बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर उनकी जिंदगी खत्म हो गई।

Tags:    

Similar News