Chandigarh News: भाखड़ा डैम की सुरक्षा अब CISF के हवाले

पानी विवाद के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, नंगल डैम की सुरक्षा पर लिया नियंत्रण;

Update: 2025-05-22 07:16 GMT

Chandigarh News: पंजाब और हरियाणा के बीच जल बंटवारे को लेकर जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए भाखड़ा डैम की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपने की मंजूरी दे दी है। अब यहां पंजाब पुलिस की जगह 296 CISF जवान तैनात होंगे। यह फैसला भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) की सिफारिश पर लिया गया है।

पानी के बंटवारे पर विवाद के बीच केंद्र सरकार का कदम

पंजाब और हरियाणा के बीच जल वितरण को लेकर चल रहे विवाद के कारण नंगल डैम और भाखड़ा डैम पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा था। खासकर बी.बी.एम.बी. द्वारा हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने के फैसले से पंजाब में विरोध की लहर थी। इसी बीच केंद्र सरकार ने डैम की सुरक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया है।

Chandigarh News: अब CISF संभालेगी नंगल डैम की सुरक्षा

भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने CISF की तैनाती को हरी झंडी दी है। गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, अब डैम की सुरक्षा की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस के बजाय CISF के 296 जवानों को दी जाएगी। यह निर्णय सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हाईकोर्ट ने भी स्पष्ट की थी भूमिका

इस मामले में हाईकोर्ट तक मामला पहुंच चुका था। पिछली सुनवाई में अदालत ने यह स्पष्ट किया था कि पंजाब सरकार या पुलिस को BBMB के कार्यों में हस्तक्षेप की अनुमति नहीं है। कोर्ट ने कहा कि डैम की सुरक्षा BBMB की मंशा और दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होनी चाहिए।

Chandigarh News: BBMB उठाएगा सुरक्षा पर खर्च, मिलेगा CISF को आवास व सुविधाएं

CISF की तैनाती की कुल लागत 8.58 करोड़ रुपये अनुमानित की गई है। हर जवान पर ₹2,90,100 का खर्च शामिल है। BBMB को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी जवानों को उचित आवास, यात्रा, भोजन और कार्यालय सुविधाएं मिलें।

Tags:    

Similar News