Pakistani Spy Nuh: नूंह में एक और जासूस गिरफ्तार, मोबाइल से मिले गद्दारी के सबूत
पाकिस्तान उच्चायोग के लिए भेजता था गोपनीय सैन्य जानकारी, दो पाकिस्तानी अधिकारियों से था संपर्क;
Pakistani Spy Nuh: हरियाणा के नूंह जिले में पाकिस्तानी खुफिया नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई जारी है। तावडू के कांगरका गांव से तारीफ नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। मोबाइल से मिले सबूतों ने उसकी साजिश को उजागर कर दिया।
पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क पर फिर बड़ी कार्रवाई
हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने नूंह जिले के तावडू उपमंडल के कांगरका गांव से एक और पाकिस्तानी जासूस तारीफ पुत्र हनीफ को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी हाल ही में राजाका गांव से पकड़े गए आरोपी अरमान की गिरफ्तारी के बाद की गई।
Pakistani Spy Nuh: मोबाइल चैटिंग से सामने आया बड़ा खुलासा
तारीफ पर आरोप है कि वह व्हाट्सएप के माध्यम से भारतीय सेना से जुड़ी गुप्त जानकारी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दो अधिकारियों - आसिफ बलोच और जाफर - को भेज रहा था। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गुप्त सूचना के बाद राधा स्वामी सत्संग के पास से दबोचा गया
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर चंडीगढ़ विशेष पुलिस बल, तावडू सीआईए और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे बावला स्थित राधा स्वामी सत्संग के पास से रविवार की शाम को पकड़ा। हिरासत में लेने से पहले उसने अपने फोन से कुछ चैटिंग डिलीट करने की कोशिश की थी।
Pakistani Spy Nuh: मोबाइल में मिले पाकिस्तानी नंबरों से हुई चैटिंग और सैन्य गतिविधियों की तस्वीरें
तारीफ के मोबाइल की जांच में कई पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबरों से बातचीत, तस्वीरें, वीडियो और भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी मिली है। उसने ये जानकारी दो अलग-अलग सिम कार्ड्स का उपयोग कर पाकिस्तान भेजी थी।
उच्चायोग के अधिकारियों को भेजी संवेदनशील जानकारी, बदले में मिली रकम
पूछताछ में खुलासा हुआ कि तारीफ, दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग में तैनात आसिफ बलोच को भारतीय सेना की जानकारी भेजता था और बदले में पैसा लेता था। बाद में जब आसिफ का तबादला हुआ, तब उसकी मुलाकात जाफर से हुई और वही सिलसिला उसने उसके साथ भी जारी रखा।
Pakistani Spy Nuh: देश की सुरक्षा को पहुंचाया नुकसान, केस दर्ज
इस खुलासे के बाद तावडू सदर थाना में तीनों आरोपियों - तारीफ, आसिफ बलोच और जाफर - के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तारीफ की इस हरकत ने देश की अखंडता और सुरक्षा को खतरे में डाला है।