Gurugram News: गुरुग्राम में 33 केवीए सब-स्टेशन का लोकार्पण

बिजली आपूर्ति में सुधार हेतु सरकार की बड़ी पहल;

Update: 2025-05-19 06:18 GMT

Gurugram News: गुरुग्राम के वाटिका सिटी में 33 केवीए क्षमता वाले नए बिजली सब-स्टेशन का उद्घाटन उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह द्वारा किया गया। यह परियोजना प्रदेश सरकार की नागरिकों को विश्वसनीय और सतत बिजली सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। मंत्री ने इस अवसर पर गुरुग्राम को पॉलीथिन मुक्त और ट्रैफिक मुक्त शहर बनाने की योजनाओं की जानकारी भी दी।

उद्घाटन समारोह में हुई कई अहम घोषणाएं

प्रदेश सरकार द्वारा लगातार ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जिससे राज्यवासियों को उच्च गुणवत्ता की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसी क्रम में रविवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने वाटिका सिटी, गुरुग्राम में 33 केवीए बिजली सब-स्टेशन का लोकार्पण किया।

Gurugram News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास को नई दिशा

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार बुनियादी सुविधाएं समय पर नागरिकों तक पहुंचाने को लेकर गंभीर है। गुरुग्राम में यातायात व्यवस्था को सुधारने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्ष 2025 तक अनेक परियोजनाएं लागू की जाएंगी।

गुरुग्राम को बनाया जाएगा पॉलीथिन मुक्त शहर

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित कर आगामी तीन महीनों में पॉलीथिन मुक्त करने की योजना है। इसके लिए प्रशासन, विभिन्न विभागों और जनता के सहयोग से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल प्रशासनिक कार्रवाई नहीं बल्कि जनजागरूकता अभियान के रूप में संचालित होगा।

Gurugram News: पर्यावरण संरक्षण का भी दिया संदेश

मंत्री राव नरबीर सिंह ने इस मौके पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस कार्यक्रम में डीएचबीवीएन के एसई मनोज यादव, एक्सईएन प्रमोद कुमार, वाटिका सिटी एसोसिएशन की अध्यक्ष श्वेता पॉल, महासचिव पवन सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण अरोड़ा, पूर्व पार्षद ब्रहम यादव और राकेश यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News