Delhi News: दिल्ली ATM से 14.22 लाख गायब: न चोरी, न हैकिंग, फिर कैसे हुआ घोटाला?

बेर सराय के केनरा बैंक ATM से रहस्यमयी तरीके से गायब हुए 14.22 लाख रुपये, CCTV कैमरे पर काला पेंट और कर्मचारियों पर शक;

Update: 2025-05-19 08:10 GMT

Delhi News: दिल्ली के किशनगढ़ स्थित बेर सराय इलाके में केनरा बैंक के एटीएम से करीब ₹14.22 लाख कैश अचानक गायब हो गया। एटीएम में तोड़फोड़ नहीं हुई और हैकिंग का कोई सबूत भी नहीं मिला। कैश डिपोजिट करने वाली कंपनी ने अपने कर्मचारियों और देखरेख करने वाले इंजीनियरों पर संदेह जताया है। मामले की पुलिस जांच चल रही है।

मामला क्या है?

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बेर सराय इलाके में केनरा बैंक के एटीएम से ₹14.22 लाख रुपये अचानक गायब होने की घटना सामने आई है। घटना के बाद जांच में सामने आया कि मशीन को किसी तरह की नुकसान नहीं पहुंचाई गई है और हैकिंग के कोई निशान नहीं मिले।

Delhi News: आरोप और जांच

एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी ने दो कर्मचारियों चंदर मोहन और पंकज के साथ-साथ एटीएम की देखरेख करने वाले इंजीनियर सुजीत झा और मनोज गौतम पर रकम हड़पने का शक जताया है। कंपनी की लीगल मैनेजर महक गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

घटनाक्रम

3 मई को कंपनी के कर्मचारियों ने बेर सराय स्थित केनरा बैंक के एटीएम में कुल 16 लाख रुपये जमा किए थे। लेकिन 8 मई को कंपनी को पता चला कि एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा है। जांच में पाया गया कि मशीन से ₹14.22 लाख 400 रुपये की कमी है।

Delhi News: एटीएम की जांच में क्या मिला?

सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का पेंट लगा हुआ था। रिकॉर्ड चेक करने पर पता चला कि जमा किए गए दिन मशीन से केवल ₹8,000 निकाले गए थे और इसके बाद कोई लेन-देन नहीं हुआ। 7 मई की रात मशीन में अपडेट व हार्ड डिस्क की मरम्मत के लिए इंजीनियर आए थे।

कंपनी का दावा और पुलिस की कार्यवाही

निजी कंपनी का कहना है कि इंजीनियरों या उनके सहयोगियों ने वारदात को अंजाम दिया हो सकता है। मामले की पुलिस जांच जारी है और आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News