Pakistani Spy Network: ज्योति मल्होत्रा का कुबूलनामा: पाकिस्तान में किससे हुई थी मुलाकात, एजेंसियों के पास जवाब

पाकिस्तान दौरे, मुलाकातें और डिजिटल संपर्क—हरियाणा की महिला YouTuber पर गंभीर आरोप;

Update: 2025-05-21 07:11 GMT

Pakistani Spy Network: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है। पूछताछ में सामने आया है कि उसने पाकिस्तान में कई संदिग्ध व्यक्तियों से मुलाकात की थी और सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में बनी रही। मामले में अब तक 12 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

पूछताछ में खुला बड़ा राज

ज्योति मल्होत्रा से हुई शुरुआती पूछताछ पूरी हो चुकी है। अब तक हरियाणा पुलिस, आईबी, एनआईए और सैन्य खुफिया इकाइयों की टीमें उससे गहन पूछताछ कर चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, वे इस ओर इशारा करते हैं कि ज्योति पाकिस्तान के इशारों पर कार्य कर रही थी।

Pakistani Spy Network: पाकिस्तानी संपर्कों की पूरी कहानी

ज्योति ने स्वीकार किया है कि उसका यूट्यूब चैनल "Travel with Jo" है और उसके पास पासपोर्ट नंबर 5609** है। साल 2023 में पाकिस्तान वीजा के लिए वह दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग गई, जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। दानिश से फोन नंबर लेने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई।

इसके बाद उसने दो बार पाकिस्तान यात्रा की, जहां दानिश के कहने पर वह अली हसन से मिली। अली हसन ने ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों से करवाई। वहां शाकिर और राणा शहबाज से भी उसकी मुलाकात हुई। शाकिर का नंबर उसने अपने फोन में "जट रधांवाश्" के नाम से सेव कर लिया।

डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लगातार संपर्क

भारत लौटने के बाद भी ज्योति व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए इन लोगों के संपर्क में रही। यह डिजिटल कनेक्शन सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

Pakistani Spy Network: जांच एजेंसियों के सामने उठे सवाल

ज्योति की गतिविधियों के आधार पर जांच एजेंसियों के सामने कई अहम सवाल खड़े हुए हैं:

  • क्या 2023 में उसकी पाकिस्तान यात्रा सिर्फ आध्यात्मिक उद्देश्य से थी या पहले से तय साजिश का हिस्सा?
  • अहसान डार से उसका परिचय किसने और किस मकसद से कराया?
  • क्या उसे पाकिस्तान से आर्थिक या तकनीकी मदद मिली?
  • पहलगाम हमले के बाद जो वीडियो उसने शूट किया, वो उसका खुद का विचार था या किसी के इशारे पर किया गया?

टूटा हुआ मोबाइल, बड़ा सुराग

पूछताछ के दौरान पुलिस को एक टूटा हुआ मोबाइल मिला है जिसे जब्त करके फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। माना जा रहा है कि इसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां हो सकती हैं जिन्हें रिकवर किया जा रहा है।

Pakistani Spy Network: देशभर में फैला नेटवर्क

पिछले 15 दिनों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से अब तक 12 लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह एक बड़े जासूसी नेटवर्क की ओर इशारा करता है जो उत्तर भारत में सक्रिय हो सकता है।

सोशल मीडिया पर भी निगरानी तेज

हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक में यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया पर निगरानी तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि कई यूट्यूब चैनल बार-बार नाम बदलकर सक्रिय होते हैं और देशविरोधी सामग्री फैलाने की कोशिश करते हैं। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय और सीआईडी स्तर पर विशेष मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है।

Tags:    

Similar News