DUSU news: राहुल गांधी का DUSU ऑफिस दौरा, छात्रों से हुई चर्चा
नई शिक्षा नीति और आरक्षण पर राहुल गांधी ने छात्रों से की बात-चीत;
DUSU news: गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ (DUSU) कार्यालय का आकस्मिक दौरा किया। उन्होंने डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री और उपाध्यक्ष लोकेश चौधरी से मुलाकात की और छात्रों के साथ नई शिक्षा नीति, आरक्षण व्यवस्था और समावेशन को लेकर बातचीत की। इस दौरान डूसू सचिव मित्रवेद और उनके समर्थकों ने विरोध स्वरूप नारेबाजी भी की। राहुल गांधी ने छात्रों को सामाजिक न्याय और समावेशी शिक्षा प्रणाली के निर्माण के लिए प्रेरित किया।
राहुल गांधी पहुंचे DUSU कार्यालय
गुरुवार को अचानक दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचकर राहुल गांधी ने डूसू कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री और उपाध्यक्ष लोकेश चौधरी से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की।
DUSU news: छात्रों से संवाद और मुद्दों की पहचान
राहुल गांधी ने छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। छात्रों ने जातीय भेदभाव, प्रशासनिक पदों में वंचित वर्गों की कमी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्रतिनिधित्व के अभाव जैसे मुद्दे उठाए। राहुल गांधी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों का स्मरण करते हुए छात्रों को शिक्षा के माध्यम से संघर्ष और संगठन की प्रेरणा दी।
नई शिक्षा नीति और आरक्षण पर चर्चा
डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने बताया कि राहुल गांधी ने नई शिक्षा नीति, आरक्षण प्रावधानों और दिल्ली विश्वविद्यालय में रिजर्व श्रेणी के प्रोफेसरों की स्थिति को लेकर विस्तार से बातचीत की।
DUSU news: विरोध और नारेबाजी
डूसू सचिव मित्रवेद (ABVP) और उनके समर्थकों ने राहुल गांधी के दौरे का विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ समय बाद राहुल गांधी डूसू कार्यालय से विदा हो गए।