Chandigarh News: चंडीगढ़ में BMW रेस: तेज रफ्तार ने ली पुलिसकर्मी की जान
140 की रफ्तार, दो BMW में रेस — रिटायर्ड कर्नल के बेटे ने साइकिल सवार सिपाही को मारी टक्कर;
Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्टर 9/10 डिवाइडिंग रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार में रेस लगा रही दो BMW कारों में से एक ने एक साइकिल सवार पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपी इशान शंकर रॉय, रिटायर्ड कर्नल का बेटा है। कार की रफ्तार लगभग 140 किमी/घंटा थी। पुलिस ने गैर-जमानती धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रेस के दौरान हुआ हादसा, कार की रफ्तार 140 किमी/घंटा
रविवार रात सेक्टर 9/10 डिवाइडिंग रोड पर दो BMW कारें हाईकोर्ट की ओर से तेज रफ्तार में रेस करती आ रही थीं। तभी एक कार ने सड़क पार कर रहे साइकिल सवार सिपाही आनंद को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में सिपाही हवा में उछलकर सीधे कार के शीशे से जा टकराया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Chandigarh News: आरोपी इशान रॉय गिरफ्तार, कार जब्त
आरोपी की पहचान 26 वर्षीय इशान शंकर रॉय के रूप में हुई है, जो पंचकूला सेक्टर 16 का निवासी और एक रिटायर्ड कर्नल का बेटा है। पुलिस ने उसकी टेम्परेरी नंबर प्लेट वाली काली BMW कार को कब्जे में ले लिया है। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने गैर-जमानती धाराओं बीएनएस 105, 106 और 281 के तहत केस दर्ज किया है।
कैमरों में कैद हुई रफ्तार, सबूत जुटाए फॉरेंसिक टीम ने
घटना स्थल पर लगे स्पीड डिटेक्शन सिस्टम में BMW की रफ्तार रिकॉर्ड हुई जो लगभग 140 किमी प्रति घंटा थी। सोमवार को फॉरेंसिक टीम ने सेक्टर-3 थाने में पहुंचकर कार से सबूत जुटाए। कार के फ्रंट ग्लास पर सिपाही के सिर के बाल मिले, जिससे साबित हुआ कि टक्कर के बाद वह गाड़ी से टकराया था।
Chandigarh News: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सिपाही का परिवार शोक में डूबा
सिपाही आनंद वर्ष 2015 बैच के ऑपरेटर थे। वह ड्यूटी पर जाने से पहले किसी निजी काम से साइकिल पर सेक्टर 10 जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। परिजनों ने सहारनपुर के दीनारपुर गांव में अंतिम संस्कार किया।
एक और भाई भी सड़क हादसे का शिकार हो चुका है
पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि आनंद के तीन भाई हैं, जिनमें से एक की पहले ही सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। एक भाई आईटीबीपी में और दूसरा उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है।
Chandigarh News: रिटायर्ड कर्नल ने खुद को बताया आरोपी, लेकिन पुलिस ने बेटे की पहचान की
घटना के बाद इशान के पिता, रिटायर्ड कर्नल, खुद थाना पहुंचे और दावा किया कि हादसा उन्होंने किया है। लेकिन जब पुलिस ने उनसे घटनास्थल की जानकारी मांगी, तो वह सही जवाब नहीं दे पाए। बाद में CCTV से मिली तस्वीरों के आधार पर इशान की पहचान पक्की हुई और उसे हिरासत में लिया गया।
साइकिल घसीटता रहा आरोपी, टायर अब तक नहीं मिला
हादसे के समय आरोपी कार सवार साइकिल को लगभग 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। साइकिल पास की बाढ़ में फंसी मिली, लेकिन उसका एक टायर अभी तक नहीं मिल सका है।