Chandigarh News: 22 दिन बाद घर लौटे BSF जवान पुर्नम कुमार

पाकिस्तान की हिरासत में रहे जवान पीके शॉ, बीएसएफ की कोशिशों से सकुशल वतन वापसी;

Update: 2025-05-14 12:12 GMT

Chandigarh News: बीएसएफ जवान पुर्नम कुमार शॉ, जो पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे, उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कई दौर की बातचीत के बाद आखिरकार जवान की 22वें दिन वतन वापसी हो सकी।

गलती से सीमा पार कर गए थे पीके शॉ

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कांस्टेबल पुर्नम कुमार शॉ की 22 दिन बाद पाकिस्तान से वतन वापसी हुई है। जानकारी के अनुसार, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद यानी 23 अप्रैल को फिरोजपुर बॉर्डर पर तैनात पीके शॉ गलती से पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए थे। उस समय वह वर्दी में थे और उनके पास सर्विस राइफल भी थी।

Chandigarh News: पाकिस्तान रेंजर्स ने लिया था हिरासत में

पीके शॉ उस वक्त बॉर्डर पर किसानों के एक समूह के साथ थे और एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए जैसे ही आगे बढ़े, वे अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए, जहां उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें 21 दिनों तक पाकिस्तानी हिरासत में रखा गया।

बीएसएफ की लगातार कोशिशें

बीएसएफ अधिकारियों ने जवान को रिहा करवाने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स से कई बार फ्लैग मीटिंग की, लेकिन प्रारंभ में कोई सफलता नहीं मिली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच यह मामला और संवेदनशील हो गया था। हालांकि, 7 मई को भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और एयर स्ट्राइक के बाद हालात कुछ सामान्य हुए और 21वें दिन जवान की रिहाई संभव हो सकी।

Chandigarh News: पश्चिम बंगाल के रिशरा के रहने वाले हैं जवान

कांस्टेबल पीके शॉ पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिशरा इलाके के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी रजनी शॉ ने भी पति की सुरक्षित वापसी के लिए बीएसएफ अधिकारियों से चंडीगढ़ में मुलाकात की थी और हर संभव प्रयास किए।

Tags:    

Similar News