Delhi News: राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त युवक पर हमला, मां से बदसलूकी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गला दबाकर हत्या की कोशिश, रेलवे पुलिस ने केस दर्ज किया;

Update: 2025-05-12 06:30 GMT

Delhi News: राजधानी एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या की कोशिश की गई। युवक अभिनव तथागत ने बताया कि 28 मार्च को वह अपनी बुजुर्ग और दिव्यांग मां के साथ तेजस राजधानी ट्रेन से पटना जा रहा था। ट्रेन की बोगी में चढ़ते समय एक अन्य यात्री ने उनकी मां से अभद्रता की, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज की और युवक पर हमला कर दिया।

अभिनव के मुताबिक, उस व्यक्ति ने उसके चेहरे, गर्दन और सिर पर कई बार मुक्के मारे और गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की। उसकी मां मदद के लिए चिल्लाती रहीं, लेकिन आरोपी नहीं रुका। सौभाग्य से एक अन्य यात्री ने बीच-बचाव कर जान बचाई। ट्रेन तब तक चल चुकी थी।

युवक ने तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 और आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर सूचना दी। साथ ही ट्रेन में मौजूद रेलवे पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। अगली सुबह राजेंद्र नगर टर्मिनल पर उतरने के बाद उसने जीआरपी से शिकायत की।

रेलवे पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, नई दिल्ली थाना कर रहा जांच

पीड़ित की शिकायत पर राजेंद्र नगर जीआरपी ने जीरो एफआईआर दर्ज की और चूंकि यह घटना नई दिल्ली स्टेशन पर हुई थी, इसलिए केस को जांच के लिए नई दिल्ली रेलवे थाना भेज दिया गया। वहां 9 मई को पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Delhi News: रणहौला में लापता ई-रिक्शा चालक की हत्या, शव प्लॉट में मिला

रणहौला इलाके में बीते पांच दिनों से लापता एक ई-रिक्शा चालक की लाश सड़ी-गली हालत में एक खाली प्लॉट से बरामद की गई। मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई, जो पेशे से ई-रिक्शा चलाता था और 5 मई से लापता था।

परिवार ने रणहौला थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस को 9 मई को शव की जानकारी मिली और मौके पर पहुंचकर केस दर्ज कर लिया गया।

नाबालिग आरोपी ने कबूला जुर्म, हत्या के कारणों की पूछताछ जारी

पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के परिचितों और परिवार से पूछताछ की, साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में एक नाबालिग की पहचान हुई जिसे रविवार को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने राहुल की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस अब हत्या के पीछे की वजह जानने में जुटी है।

Tags:    

Similar News