Punjab News: पंजाब के खन्ना में मेरठ जैसा हत्याकांड
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, मासूम बेटी चीखती रही - "मेरे पापा को मत मारो";
Punjab News: पंजाब के खन्ना में मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड जैसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बच्ची चीखती रही लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी ही वारदात खन्ना में
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुछ समय पहले सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी थी। अब पंजाब के खन्ना जिले में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां मलौद के गांव सोहियां में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से जान ले ली।
Punjab News: लोहे की रॉड से किया गया हमला, मौके पर ही मौत
घटना बुधवार देर रात की है। मृतक 40 वर्षीय बहादुर सिंह उर्फ भोला पेशे से मिट्टी भरने का कार्य करता था। उसकी पत्नी जसवीर कौर ने अपने प्रेमी सुखप्रीत सिंह के साथ मिलकर घर में सोते समय बहादुर पर लोहे की रॉड से कई बार वार किए। गंभीर रूप से घायल बहादुर को पहले मलौद सिविल अस्पताल और फिर लुधियाना रेफर किया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
प्रेम-प्रसंग ने ली हत्या की शक्ल
बताया जा रहा है कि आरोपी सुखप्रीत सिंह, बहादुर सिंह के साथ ही काम करता था और अक्सर उनके घर आता-जाता था। इसी दौरान उसका जसवीर कौर के साथ नजदीकी रिश्ता बन गया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और बाद में ये संबंध शारीरिक संबंधों तक जा पहुंचे। बहादुर को जैसे ही इस रिश्ते की भनक लगी, उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जसवीर ने उसे ही रास्ते से हटाने की ठान ली।
Punjab News: बेटी की गुहार भी नहीं पसीजा दिल
वारदात के समय बहादुर सिंह घर में पत्नी और 7 साल की बेटी के साथ सोया हुआ था। आधी रात को सुखप्रीत ने घर में घुसकर बहादुर के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बेटी जोर-जोर से रोते हुए कहती रही – "मेरे पापा को मत मारो", लेकिन जसवीर ने ही उसे पकड़ लिया और बचाव करने नहीं दिया। इस दौरान बहादुर का एक साथी इंद्रजीत सिंह भी घर में मौजूद था, जिसने घटना को होते देखा और बाद में घायल बहादुर को अस्पताल पहुंचाया।
हत्या की पहले से थी साजिश - पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि यह हत्या पूर्व नियोजित थी। जसवीर और सुखप्रीत ने मिलकर योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी का दावा भी किया गया है।