Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर जावेद और राजू की गोली मारकर हत्या
मिठनपुरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या, पुलिस ने जांच तेज की;
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में मंगलवार शाम को दो प्रॉपर्टी डीलर जावेद और राजू की चाय की दुकान पर बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल खंगाल रही है।
चाय दुकान पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौके पर मौत
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला स्कूल गेट के पास मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे गोलीबारी की वारदात हुई। रामबाग निवासी जावेद और उसके साथी राजू कुमार, जो कि जमीन के खरीद-बिक्री के धंधे से जुड़े थे, चाय पीने आए थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। जावेद को चार और राजू को दो गोलियां लगीं। जावेद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजू की इलाज के दौरान जान चली गई।
Muzaffarpur News: जमीन खरीद-बिक्री के काम से थे जुड़े
जावेद और राजू दोनों ही जमीन के सौदे से लेकर दाखिल-खारिज कराने का काम करते थे। जावेद की अंचल कार्यालय में अच्छी पकड़ थी और उसका नाम अक्सर जमीन से जुड़े कार्यों में सामने आता था। वह राजू के साथ मिलकर काम करता था।
पहले हुआ विवाद, फिर चली गोलियां
मंगलवार को दोनों स्कूटी से हल्का कार्यालय से निकलकर जिला स्कूल के पास एक चाय दुकान पर पहुंचे थे। वहां मौजूद कुछ लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी और हाथापाई हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी बीच दो बाइक सवार बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर फरार हो गए।
Muzaffarpur News: प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई घटना की पूरी कहानी
चाय दुकान चलाने वाले दुकानदार ने बताया कि जावेद और राजू स्कूटी पार्क कर चाय पी रहे थे। कुछ ही दूरी पर अन्य लोग भी चाय और सिगरेट ले रहे थे। अचानक गोली चलने की आवाज आई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार के मुताबिक, वह गोली चलाने वाले को पहचान नहीं सका।
लाइनर के फोन के बाद पहुंचे शूटर
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मौके पर पहले से मौजूद एक व्यक्ति (लाइनर) ने शूटरों को कॉल किया था, जिसके बाद हमलावर वहां पहुंचे। अब पुलिस कॉल रिकॉर्ड और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की तहकीकात में जुटी है।
Muzaffarpur News: पुलिस की विशेष टीम जांच में जुटी
घटनास्थल से करीब एक दर्जन कारतूस के खोखे और पिलेट बरामद किए गए हैं। सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, नगर डीएसपी सीमा देवी समेत एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने बताया कि स्कूटी से जमीन से संबंधित कागजात भी बरामद हुए हैं।
अब तक कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस जुटी जांच में
फिलहाल इस दोहरे हत्याकांड के पीछे की असल वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है जो साक्ष्य इकट्ठा कर रही है।
Muzaffarpur News: अधिकारियों का बयान
“घटना की जांच जारी है। सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए छानबीन हो रही है। परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है।”
— विश्वजीत दयाल, सिटी एसपी