Fatehgarh Sahib News: कलियुगी बेटे ने पिता को नहर में फेंककर उतारा मौत के घाट

जमीन विवाद में बेटे ने पहले पिलाई शराब, फिर हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंका;

Update: 2025-05-15 07:17 GMT

Fatehgarh Sahib News: फतेहगढ़ साहिब जिले के रजिन्दरगढ़ गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने पिता को शराब पिलाकर, हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंक कर बेरहमी से मार डाला। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया है।

दिल दहला देने वाली वारदात

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के थाना बडाली आला सिंह क्षेत्र में स्थित गांव रजिन्दरगढ़ में एक ह्रदयविदारक मामला सामने आया है। यहां 66 वर्षीय बलजिन्दर सिंह की हत्या उनके ही बेटे सुखप्रीत सिंह ने कर दी।

एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर सुधीर सिंह के अनुसार, बलजिन्दर सिंह की बेटी एनीप्रीत कौर ने पुलिस में बयान दर्ज करवाए, जिनके आधार पर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।

Fatehgarh Sahib News: पहले पिलाई शराब, फिर बांधकर नहर में फेंका

बेटी के अनुसार, सुखप्रीत सिंह और उसके पिता के बीच 12 किले जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोपी ने अपने पिता को शराब पिलाकर, उनके हाथ-पैर और मुंह बांधकर उन्हें गंडा खेड़ी नहर (पटियाला के पास) में फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

शव मिलने के बाद जब जांच की गई, तो पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने शक के घेरे में आई उसकी भाभी से भी पूछताछ की है।

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

डी.एस.पी. राज कुमार ने बताया कि केस पहले ही दर्ज किया जा चुका था और पुलिस ने आज आरोपी सुखप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे जांच जारी है।

Tags: