Jammu Kashmir News: जवान ने पहलगाम हमले को बताया साजिश, लापता होने के दो महीने बाद वीडियो वायरल

मार्च से लापता जवान ने वीडियो में पहलगाम हमले को बताया ‘अंदरूनी साजिश’, सेना ने बताया डेजर्टर, पुलिस ने दर्ज की FIR;

Update: 2025-05-15 10:03 GMT

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में तैनात एक सैनिक दो महीने से लापता था। हाल ही में उसका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उसने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले को "अंदरूनी साजिश" बताया। वीडियो सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। PIB ने वीडियो को फर्जी करार दिया है, वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में उसके ऊपर भारी कर्ज और ऑनलाइन जुए में लिप्त होने की जानकारी सामने आई है।

दो महीने से ड्यूटी से गायब था जवान

मार्च 2025 से ड्यूटी से गायब 29 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) में तैनात सैनिक दिलहैर मश्ताक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। त्राल (जिला पुलवामा) निवासी मश्ताक को आखिरी बार दिसंबर में छुट्टी के दौरान देखा गया था जब उस पर आतंकियों ने फायरिंग की थी।

Jammu Kashmir News: वीडियो में किया सरकार पर गंभीर आरोप

1:45 मिनट के वीडियो में मश्ताक ने दावा किया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसमें ज़्यादातर पर्यटक और एक स्थानीय शामिल थे। उसने आरोप लगाया कि यह हमला सरकार और सेना की "अंदरूनी साजिश" थी।

PIB ने बताया वीडियो ‘फर्जी’

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट-चेक यूनिट ने इस वीडियो को झूठा और गुमराह करने वाला बताया। PIB ने कहा, “यह सैनिक मार्च 2025 से न तो ड्यूटी पर है और न ही अपने परिवार के संपर्क में है। यह वीडियो प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश है।”

Jammu Kashmir News: पुलिस ने दर्ज की FIR, पिता-चाचा ने की पुष्टि

गायब होने की शिकायत पहले से दर्ज थी, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला गंभीर मानते हुए गंदरबल थाने में IPC की धारा 197(D) और 152 के तहत एफआईआर दर्ज की। FIR तब दर्ज की गई जब उसके पिता और चाचा ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान पुष्टि की।

10 लाख रुपये से ज़्यादा का कर्ज और ऑनलाइन जुआ

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि दिलहैर मश्ताक ऑनलाइन जुए में लिप्त था और उस पर 10 लाख रुपये से ज़्यादा का कर्ज था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News