Delhi News: दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद ने ली जान, बेटे को पिता के सामने मारी गोली
छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भून डाला, आरोपियों की पहचान;
Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के बाहर एक हैरान कर देने वाली वारदात में गुरुवार दोपहर बाइक सवार दो हमलावरों ने एसयूवी में बैठे युवक की उसके पिता के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अरुण लोहिया के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में बच्चों के झगड़े और प्रॉपर्टी विवाद को हत्या की वजह बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
वारदात के वक्त कार में ही मौजूद था पिता
गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे महरौली-गुरुग्राम रोड स्थित छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने अरुण लोहिया की कार को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अरुण को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उस वक्त कार में उनके पिता भी मौजूद थे, जिन्होंने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
Delhi News: पहले से था दोनों पक्षों में विवाद
पुलिस जांच में पता चला है कि अरुण और हमलावरों के बीच पुराना झगड़ा था, जो बच्चों की लड़ाई से शुरू होकर प्रॉपर्टी विवाद तक पहुंचा था। बताया गया कि दोनों परिवारों में पहले भी कई बार झड़पें हो चुकी थीं और एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं। अरुण गुरुवार को अपने पिता के साथ साकेत कोर्ट गया था, जहां उसे एक पुराने केस में बयान दर्ज कराने थे।
हमलावरों ने की पहले से रेकी, फिर मारा
पुलिस के अनुसार, आरोपियों को पहले से जानकारी थी कि अरुण कोर्ट जाएगा। दोनों हमलावर बाइक पर उसका पीछा कर रहे थे। जैसे ही मौका मिला, छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास अरुण की कार को घेरकर गोलियों की बौछार कर दी। सीसीटीवी फुटेज में दोनों हमलावर दिखाई दे रहे हैं।
Delhi News: पिता को भी दी धमकी, पर छोड़ा जिंदा
मृतक के पिता ने बताया कि बदमाशों ने आते ही कार पर फायरिंग शुरू कर दी और फिर सीधे अरुण को निशाना बनाया। उन्हें लगा कि हमलावर उन पर भी गोली चलाएंगे, लेकिन बदमाशों ने सिर्फ धमकी देकर और हथियार लहराते हुए भागने का रास्ता बनाया।
पिछले साल अरुण पर भी फायरिंग का था आरोप
सूत्रों के अनुसार, करीब एक साल पहले अरुण ने झगड़े के दौरान एक आरोपी पर गोली चला दी थी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था और महीनों तक बिस्तर पर रहा। पुलिस को शक है कि उसी का बदला लेने के लिए यह हत्या की गई है।
Delhi News: फायरिंग से अफरा-तफरी, लोग भागने लगे
घटना के वक्त छतरपुर मेट्रो स्टेशन के बाहर भारी ट्रैफिक था। गेट नंबर-2 के पास गुरुद्वारे के करीब जब अचानक गोलियां चलीं तो राहगीरों और ड्राइवरों में दहशत फैल गई। एक ऑटो चालक ने बताया कि मृतक ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन जाम के कारण भाग नहीं सका।