Bulandshahr News: ट्रक से टकराई डीसीएम, तीन की मौत
जहांगीराबाद के पास मजदूरों से भरी डीसीएम ट्रक से टकराई, 3 की मौके पर मौत, 31 घायल;
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव रौंडा के पास मजदूरों से भरी एक डीसीएम तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 31 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मजदूरों के परिवार के साथ सफर कर रहे थे 36 लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के मोड़ा से हरदोई जिले के शाहजहांपुर जा रही डीसीएम में कुल 36 लोग सवार थे। इनमें मजदूरों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे। जैसे ही डीसीएम गांव रौंडा के पास पहुंची, चालक को नींद की झपकी आ गई। इसी दौरान उसका पैर एक्सीलेटर पर अधिक दब गया और तेज गति के कारण डीसीएम सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई।
Bulandshahr News: घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 27 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार हेतु हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जिला प्रशासन मौके पर सक्रिय
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।