Hamirpur News: लंबलू बाजार में भाजपा मंडल ग्रामीण ने निकाली तिरंगा यात्रा, विधायक आशीष शर्मा रहे मौजूद
भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को समर्पित तिरंगा यात्रा में पूर्व सैनिकों और आमजन ने लिया भाग;
Hamirpur News: लंबलू बाजार (हमीरपुर) में शनिवार को भाजपा मंडल ग्रामीण द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा भारतीय सेना के अदम्य साहस और वीरता को सम्मान देने के उद्देश्य से निकाली गई, जिसमें विधायक सदर आशीष शर्मा विशेष रूप से शामिल रहे। बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक इस आयोजन का हिस्सा बने।
देशभक्ति के रंग में रंगा लंबलू बाजार
हमीरपुर जिले के लंबलू बाजार में शनिवार को देशभक्ति का माहौल देखने को मिला जब भाजपा मंडल ग्रामीण ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा भारतीय सेना के शौर्य को श्रद्धांजलि देने और देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए आयोजित की गई थी।
Hamirpur News: विधायक आशीष शर्मा ने की अगुवाई
तिरंगा यात्रा में सदर विधायक आशीष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने यात्रा का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
पूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों की सहभागिता
इस आयोजन में क्षेत्र के अनेक पूर्व सैनिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। देश के वीर जवानों के सम्मान में नारे लगाए गए और सेना की बहादुरी को याद किया गया।
Hamirpur News: अन्य गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ग्रामीण जसवीर सिंह, शहरी अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा, महामंत्री राकेश कानूनगो, प्रमोद पटियाल, पूर्व सैनिक कैप्टन तिलक शर्मा, कैप्टन अश्वनी कटोच, कैप्टन अनिल शर्मा, अमी चंद, दलीप शर्मा, राजेश कुमार, कैप्टन राजकुमार, अश्वनी सहित अन्य गणमान्य लोग और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।