Shimla News: CBT के लिए स्थायी एजेंसी की तलाश, आयोग ने जारी किया टेंडर

राज्य चयन आयोग ने हिमाचल में सीबीटी आयोजित करने को लेकर जारी किया स्थायी एजेंसी के लिए टेंडर;

Update: 2025-05-23 08:34 GMT

Shimla News: राज्य चयन आयोग, हमीरपुर ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित करवाने के लिए स्थायी एजेंसी की नियुक्ति हेतु टेंडर आमंत्रित किया है। इच्छुक एजेंसियां 28 जून, 2025 तक आवेदन कर सकती हैं। यह कदम भविष्य की भर्तियों को सुचारु और पारदर्शी तरीके से संचालित करने की दिशा में उठाया गया है।

स्थायी एजेंसी की नियुक्ति के लिए राज्य चयन आयोग ने निकाला टेंडर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित राज्य चयन आयोग ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के लिए एक परमानेंट एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत आयोग ने टेंडर आमंत्रित किया है, जिसमें इच्छुक एजेंसियां 28 जून, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकती हैं।

Shimla News: तकनीकी और फाइनेंशियल टेंडर की समयसीमा तय

आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, तकनीकी टेंडर 28 जून को खोला जाएगा, जबकि अंतिम वित्तीय टेंडर 4 जुलाई, 2025 को खोला जाएगा। आयोग चाहता है कि चयनित एजेंसी स्थायी रूप से कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं आयोजित करे।

फिलहाल सी-डेक के साथ है समझौता

फिलहाल एक अस्थायी व्यवस्था के तहत आयोग भारत सरकार की संस्था सी-डेक के साथ एमओयू साइन कर रहा है। हिमाचल सरकार की कैबिनेट से भी अधिकतम दो साल या नई एजेंसी चयन तक सी-डेक को परीक्षा संचालन की अनुमति मिली हुई है। हालांकि, सी-डेक के साथ अभी अभ्यर्थियों की परीक्षा फीस को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।

Shimla News: भर्ती प्रक्रियाएं जल्द शुरू होंगी

राज्य चयन आयोग जल्द ही भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसमें सबसे पहले टीजीटी (TGT) और फिर जेबीटी (JBT) की भर्तियां प्रस्तावित हैं। इस कारण आयोग को अगले एक से डेढ़ महीने में स्थायी एजेंसी की आवश्यकता होगी।

17 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने कराया पंजीकरण

आयोग ने हाल ही में अपने पोर्टल को पंजीकरण के लिए ओपन किया है। अब तक 17,000 से ज्यादा युवाओं ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है। आगे आने वाली नई रिक्विजिशन भी इसी पोर्टल के माध्यम से भेजी और अपडेट की जाएंगी।

Tags:    

Similar News