Shimla News: सेवा के लिए समर्पित अग्निवीर नवीन: मां से किया वादा अधूरा रह गया

सेना में सेवा देते हुए कारगिल में शहीद हुए अग्निवीर नवीन कुमार, सितंबर में छुट्टी लेकर शादी की तैयारी की थी योजना;

Update: 2025-05-22 07:07 GMT

Shimla News: थुरल पंचायत के हलूं गांव निवासी अग्निवीर नवीन कुमार ने अगस्त 2024 में ड्यूटी पर जाते समय मां से कहा था कि वह सितंबर में छुट्टी लेकर घर आएंगे और शादी की तारीख तय करेंगे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। द्रास सेक्टर में भूस्खलन की चपेट में आकर यह होनहार जवान देश के लिए शहीद हो गया। गांव में मातम का माहौल है।

मां से किया वादा रह गया अधूरा

अग्निवीर नवीन कुमार जब अगस्त 2024 में ड्यूटी पर निकले, तो उन्होंने अपनी मां अजुध्या देवी से कहा था—"मां, इस बार छुट्टी में आऊंगा तो मेरे लिए लड़की देख लेना... शादी की तारीख पक्की कर लेना।" थुरल पंचायत के हलूं गांव का यह लाल देश सेवा करते हुए कारगिल के द्रास सेक्टर में भूस्खलन में अपनी जान गंवा बैठा।

Shimla News: घर में अब केवल मां और बुजुर्ग दादा-दादी

नवीन के चाचा अशोक कुमार के अनुसार, उनके पिता राजमल पहले ही सेना में सेवा दे चुके थे और पांच साल पहले उनका निधन हो गया था। अब घर में केवल मां अजुध्या देवी, दादा भूमि राम और दादी चंपा देवी रह गए हैं। बहन शिवानी की शादी हो चुकी है। नवीन के बहनोई मुनीष कुमार ने बताया कि सितंबर 2025 में वह छुट्टी पर आकर शादी के लिए लड़की देखने वाले थे।

पढ़ाई और खेलों में थे अव्वल

नवीन कुमार न सिर्फ पढ़ाई में तेज थे, बल्कि खेलों में भी उनका नाम था। उनके साथी शिल्पा चौहान, दीक्षा, अनुष्का, दीपांशी, ईशा, साहिल, अर्चित और अभिषेक ने उन्हें व्यवहारिक, विनम्र और हर गतिविधि में सक्रिय बताया। कबड्डी और बैडमिंटन उनके प्रिय खेल थे।

Shimla News: गांव में पसरा मातम, आंखें अब भी राह तकतीं

हलूं गांव के लोग अभी भी इस क्षति को स्वीकार नहीं कर पा रहे। पूरा गांव गमगीन है। बेटे के स्वागत की तैयारी करने वाले परिजन अब तिरंगे में लिपटे नवीन के अंतिम दर्शन को तैयार हैं। विधायक विपिन परमार, कृषि बैंक चेयरमैन संजय सिंह चौहान, पंचायत प्रधान वंदना कायस्थ, जिला पार्षद राजेश धीमान और पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने उनके घर पहुंचकर संवेदना प्रकट की।

Tags:    

Similar News