Solan News: सोलन में महिला से पैंडल चोरी, दो महिलाएं पकड़ी गईं
बस में चढ़ते समय महिला की चेन से गिरोह ने उड़ाया एक लाख का पैंडल, भीड़ ने दो संदिग्धों को पकड़ा;
Solan News: सोलन शहर के दोहरीदीवार क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की कोशिश हुई। बस में चढ़ रही महिला से करीब 1 लाख रुपये मूल्य का सोने का पैंडल चोरी हो गया। सतर्क महिला की वजह से चेन बच गई। भीड़ ने दो महिलाओं को पकड़ा और पुलिस को सौंपा। दोनों से पूछताछ जारी है।
घटना का विवरण
सोलन के दोहरीदीवार इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला की सोने की चेन से पैंडल चोरी हो गया। पीड़िता स्थानीय बस में चढ़ रही थी, तभी दो महिलाओं ने भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पूरी चेन नहीं कट पाई, लेकिन उस पर लगा लगभग 1 लाख रुपये का सोने का पैंडल चोरी हो गया।
Solan News: सतर्कता से बची चेन, मगर पैंडल पर हाथ साफ
महिला को जैसे ही संदिग्ध हरकत का अहसास हुआ, उसने तुरंत शोर मचाया। आसपास खड़े लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए मौके पर ही दो महिलाओं को पकड़ लिया। लोगों ने बिना देर किए पुलिस को सूचित किया।
दो महिलाएं पुलिस हिरासत में, गिरोह से संबंध की आशंका
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये महिलाएं एक सक्रिय गिरोह का हिस्सा हो सकती हैं जो भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में इस तरह की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस अधीक्षक सोलन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू की गई है।