Shimla News: नकल गैंग का भंडाफोड़: अंडरगारमेंट में छिपाए डिवाइस, पुलिस रिमांड बढ़ा
एनवीएस भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का खुलासा, कई अभ्यर्थियों से मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस;
Shimla News: एनवीएस (नवोदय विद्यालय समिति) की गैर-शिक्षण पदों की परीक्षा में नकल के गंभीर मामले सामने आए हैं। SIT जांच में पता चला है कि कई अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अंडरगारमेंट्स और बाजू के नीचे छिपाकर केंद्र में पहुंचे थे। अदालत ने इस मामले में पकड़े गए अभियुक्तों का पुलिस रिमांड तीन दिन और बढ़ा दिया है।
नकल के लिए हाईटेक तरकीबें अपनाईं
एनवीएस की गैर-शिक्षण पदों की परीक्षा में कई उम्मीदवारों ने नकल करने के लिए तकनीकी उपकरणों का सहारा लिया। एसआईटी की जांच में सामने आया कि कुछ अभ्यर्थियों ने डिवाइस को अंडरगारमेंट में छिपा रखा था ताकि चेकिंग में पकड़े न जाएं। वहीं, कुछ केंद्रों पर बाजू के नीचे छिपे उपकरण भी जांच में बरामद किए गए।
Shimla News: सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरे गिरोह के नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश में लगी है। सूत्रों के अनुसार, जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन पुलिस अभी सभी तथ्यों की पुष्टि कर रही है।
कोर्ट ने तीन दिन का और पुलिस रिमांड दिया
पुलिस ने मंगलवार को परीक्षा के दौरान पकड़े गए आठ आरोपियों (सात पुरुष और एक महिला) को अदालत में पेश किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने पुलिस रिमांड को तीन दिन और बढ़ा दिया है ताकि गहराई से पूछताछ की जा सके।
Shimla News: डिवाइस, दस्तावेज और बयानों का रिकॉर्ड जब्त
पुलिस ने गिरफ्तार अभ्यर्थियों से आधार कार्ड, पैन कार्ड, एडमिट कार्ड और नकल में इस्तेमाल हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं। साथ ही, उनके बयान भी रिकॉर्ड में लिए गए हैं, जिसमें अभ्यर्थियों ने नकल की योजना, गिरोह से संपर्क और आर्थिक लेन-देन की बात कबूल की है।