Una News: कलोह वेहली में कार से 4.84 ग्राम चिट्टा बरामद, बिलासपुर के दो युवक पकड़े गए
गगरेट पुलिस की कार्रवाई, पुराना अंब रोड पर कार से मिली हेरोइन;
Una News: गगरेट थाना क्षेत्र के कलोह वेहली में पुलिस ने तलाशी के दौरान एक कार से 4.84 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया। कार में सवार बिलासपुर जिले के दो युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
संदिग्ध कार से चिट्टा बरामद
गगरेट पुलिस ने पुराना अंब रोड के पास स्थित कलोह वेहली में संदिग्ध हालत में घूम रही एक डिजायर कार को रोका। तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 4.84 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।
Una News: गिरफ्तार हुए बिलासपुर के दो युवक
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनिल कुमार (40) निवासी गांव धरोटी, डाकघर सुबाणी, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर और सुशील कुमार (28) निवासी बरठीं, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों युवकों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चिट्टा कहां से लाया गया था और कहां सप्लाई किया जाना था।