Operation Sindoor News: अमृतसर एयरपोर्ट बंद, चंडीगढ़ से उड़ानें रद्द
पंजाब में हाई अलर्ट, बीएसएफ का गांव खाली कराने का निर्देश; एयरबेस और एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ाई गई;
Operation Sindoor News: पंजाब में ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होते ही पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अमृतसर एयरपोर्ट को अगले आदेश तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है और वहां की सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। यात्रियों को एसएमएस भेजकर सलाह दी गई है कि वे घर से एयरपोर्ट के लिए न निकलें।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट की 33 फ्लाइट्स भी कैंसिल
चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली सभी 33 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। साथ ही अन्य शहरों से अमृतसर के लिए आ रही उड़ानों को भी दूसरे शहरों की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। इससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Operation Sindoor News: सीमावर्ती गांवों में BSF की अपील — "गांव खाली करें"
बीएसएफ की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित गांवों में गुरुद्वारों के माध्यम से अनाउंसमेंट कराए जा रहे हैं। ग्रामीणों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपना जरूरी सामान लेकर गांव खाली कर दें। हालांकि कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि वे अपने घर छोड़कर नहीं जाएंगे, लेकिन प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि जान-माल की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है।
स्कूल और कॉलेज भी अगले आदेश तक बंद
जिला प्रशासन ने राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। इन संस्थानों को फिर से खोलने को लेकर कोई तिथि तय नहीं की गई है और आगे की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।