Chandigarh News: चंडीगढ़ में नशा मुक्ति पदयात्रा में आमने-सामने आए भगवंत मान और नायब सैनी
जल विवाद की छाया में नशा मुक्ति अभियान, पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्रियों में दिखी दूरी;
Chandigarh News: चंडीगढ़ में आयोजित नशा मुक्ति अभियान के कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने एक ही मंच साझा किया, लेकिन जल विवाद के चलते दोनों नेताओं के बीच कोई औपचारिक अभिवादन या संवाद नहीं हुआ। भगवंत मान ने अपने भाषण में हरियाणा के सीएम का नाम भी नहीं लिया।
मुख्यमंत्रियों की दूरी बनी चर्चा का विषय
चंडीगढ़ में शनिवार को नशा मुक्ति पदयात्रा के दौरान पंजाब और हरियाणा के बीच जारी पानी विवाद की गर्माहट मंच पर भी दिखी। इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दोनों पहुंचे जरूर, लेकिन दोनों के बीच न तो कोई बातचीत हुई और न ही कोई औपचारिक अभिवादन।
Chandigarh News: राज्यपाल की पहल, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा
इस नशा विरोधी कार्यक्रम की अगुवाई पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने की। सचिवालय से शुरू होकर सेक्टर 17 तिरंगा अर्बन पार्क तक निकाली गई पदयात्रा में नगर निगम, विभागीय कर्मचारी, अधिकारी, स्कूली बच्चे और आम लोग शामिल हुए। दावा है कि इस अभियान में 5000 से अधिक प्रतिभागी मौजूद रहे।
जल विवाद से उपजी तल्खी
पंजाब सरकार द्वारा भाखड़ा नहर से हरियाणा को पानी देने पर रोक लगाने के बाद दोनों राज्यों में तनाव बढ़ गया है। हरियाणा इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकता है। ऐसे में दोनों मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी वाले इस मंच पर सभी की निगाहें इन दोनों नेताओं पर थीं, लेकिन मंच पर भी दूरी बनी रही।
Chandigarh News: मान ने हरियाणा के सीएम को किया नजरअंदाज
अपने संबोधन में भगवंत मान ने प्रेरणादायक बातें तो कहीं लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री का सीधे नाम लेने से परहेज किया। उन्होंने कहा, "अगर किसी को सलाह लेनी हो, तो हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं।" उन्होंने राज्यपालों का ज़िक्र तो किया, लेकिन सैनी का नाम नहीं लिया।
संक्षिप्त मुलाकात, वो भी बिना गर्मजोशी
कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंच पर कुछ सेकंड्स के लिए दोनों मुख्यमंत्री एक-दूसरे से औपचारिक रूप में मिले, लेकिन इस दौरान कोई विशेष बातचीत या हावभाव नहीं दिखा।
Chandigarh News: राज्यपाल ने दिया नारा - 'बल्ला घुमाओ, नशा भगाओ'
राज्यपाल कटारिया ने नशा विरोधी अभियान में जोश भरने के लिए ‘बल्ला घुमाओ, नशा भगाओ’ का नारा दिया। हरियाणा के सीएम ने इस पहल की सराहना करते हुए अभियान के प्रति समर्थन जताया।
भगवंत मान की अपील - नशेड़ी कलाकारों को न बनाएं आदर्श
मान ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा, “नशा करने वाले गायकों को रोल मॉडल ना बनाएं। आदर्श चाहिए तो मिल्खा सिंह, हरमनप्रीत कौर और हरमनप्रीत सिंह जैसे खिलाड़ियों को बनाएं।”
Chandigarh News: जनसहभागिता और सांस्कृतिक आयोजन से सजा मार्च
मार्च के दौरान 'नशे से दूर, जियो भरपूर' जैसे नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया। मटका चौक से लेकर सेक्टर 17 तक निकली इस यात्रा में नगर निगम, व्यापारी संगठनों और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निगम कार्यालय के बाहर सुबह से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हो रही थी।