Chandigarh News: चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी यादव को कोर्ट से झटका, अब छत्तीसगढ़ नक्सल क्षेत्र में तैनाती
चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव को बड़ा झटका: कोर्ट से राहत नहीं, अब भेजे गए नक्सल जोन;
Chandigarh News: पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव, जिन्होंने चंडीगढ़ में अपने कार्यकाल के दौरान कई साहसिक फैसले लिए थे, अब नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ क्षेत्र में भेजे गए हैं। उन्होंने अपने ट्रांसफर के खिलाफ कोर्ट का रुख किया था, लेकिन राहत नहीं मिली। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पहले उन्हें राजस्थान में ओरिएंटेशन पर भेजा गया और अब बीएसएफ में डीआईजी के रूप में छत्तीसगढ़ पोस्टिंग दी गई है।
कोर्ट से नहीं मिली राहत, ट्रांसफर आदेश बरकरार
चंडीगढ़ के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह यादव को गृह मंत्रालय की ओर से बीएसएफ में डीआईजी के पद पर ट्रांसफर किया गया था। इस आदेश को उन्होंने कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने उनका आवेदन खारिज कर दिया।
Chandigarh News: चंडीगढ़ में लिया था कई बड़े फैसले
मार्च 2024 में चंडीगढ़ डीजीपी नियुक्त किए गए यादव ने तैनाती के कुछ ही महीनों में 2763 पुलिसकर्मियों का तबादला किया था। उन्होंने जनता की शिकायतों को सुनने के लिए थानों और पब्लिक मीटिंगों का आयोजन भी किया था। भ्रष्टाचार में लिप्त जवानों को रिटायर करवाना और थानों में सेटिंग करने वालों पर केस दर्ज करवाना उनके चर्चित फैसलों में शामिल रहा।
डीजीपी के खिलाफ पुलिस जवानों की नाराजगी
यादव के सख्त रवैये से पुलिस विभाग में नाराजगी बढ़ी। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक आपत्तिजनक चिट्ठी वायरल हुई। बाद में उन्होंने जांच कराकर तीन जवानों पर केस दर्ज करवाया, हालांकि कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई।
Chandigarh News: अचानक हुआ तबादला, चुपचाप दिल्ली रवाना
1 अप्रैल की रात गृह मंत्रालय का आदेश आया, जिसमें उन्हें तत्काल प्रभाव से दिल्ली बीएसएफ मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया। उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस से बिना कोई विदाई लिए चुपचाप अपना सामान दिल्ली भेजा और अगली सुबह खुद भी रवाना हो गए।
अब छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी मुख्यालय में तैनाती
दिल्ली में रिपोर्टिंग के बाद उन्हें पहले राजस्थान के पुलिस अकादमी में ओरिएंटेशन के लिए भेजा गया। अब उन्हें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बीएसएफ के नक्सल विरोधी अभियान के डीआईजी पद पर तैनात किया गया है।