Chandigarh News: जंग की आहट के बीच PAK ने पंजाब में पहुंचाया घातक आतंकी सामान
एसबीएस नगर के जंगल से मिले रॉकेट ग्रेनेड, IED और हथगोले, ISI की साजिश का पर्दाफाश;
Chandigarh News: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव और गहराया है। इसी बीच, पंजाब पुलिस ने एसबीएस नगर के जंगल में बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
पाकिस्तान की साजिश फिर बेनकाब
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है, तब भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पंजाब में पाकिस्तान की ओर से भेजे गए घातक हथियार और विस्फोटक सामग्री ने एक बार फिर ISI की गहरी साजिश को उजागर किया है।
Chandigarh News: SBS नगर में मिला भारी मात्रा में आतंकी सामान
पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में एसबीएस नगर के टिब्बा नंगल-कुलार रोड के पास एक जंगल से रॉकेट ग्रेनेड (RPG), IED, P-86 हैंड ग्रेनेड और वायरलेस सेट बरामद किया गया है। ये सभी सामग्री पाकिस्तान स्थित ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क द्वारा भेजी गई थी।
ISI का मकसद था स्लीपर सेल को फिर से सक्रिय करना
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि ISI और उसके आतंकी संगठनों ने पंजाब में फिर से स्लीपर सेल को जिंदा करने की योजना बनाई थी। इसी कड़ी में यह आतंकी हार्डवेयर भेजा गया था।
Chandigarh News: दर्ज हुई FIR, कार्रवाई जारी
डीजीपी ने यह भी बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।