Shimla News: स्थानीय लोगों की सूचना पर युवती समेत 4 नशा तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

हिवन गांव में किराए के कमरे से मिली चिट्टा खेप, गांव वालों की सतर्कता से पुलिस को मिली सफलता;

Update: 2025-05-13 13:11 GMT

Shimla News: शिमला के समीप हिवन गांव में स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता से पुलिस ने युवती सहित चार चिट्टा तस्करों को दबोच लिया। सभी आरोपी किराए के मकान में रह रहे थे और नशे का कारोबार चला रहे थे। पुलिस ने मौके से 11.521 ग्राम चिट्टा बरामद किया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे आगे और तस्करों की गिरफ़्तारी संभव है।

स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ी कार्रवाई

शिमला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बार पुलिस को स्थानीय गांववासियों का सहयोग मिला, जिससे एक संगठित चिट्टा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। समरहिल के पास स्थित हिवन गांव में किराए पर रह रहे चार लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Shimla News: रात 11 बजे दी दबिश, पकड़ी गई युवती समेत 4 तस्कर

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से पुलिस ने हिवन गांव में अश्वनी भवन नामक किराए के मकान पर दबिश दी। यहां से एक युवती समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान 11.521 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। वहीं, एक युवक पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गया।

चौपाल, पंथाघाटी और मंडी से हैं आरोपी

गिरफ्तार युवती की पहचान स्मृति ठाकुर के रूप में हुई है, जो शिमला जिला के चौपाल क्षेत्र से ताल्लुक रखती है। अन्य आरोपियों में विनय चौहान और अभिषेक वर्मा शामिल हैं, जो पंथाघाटी और मंडी से संबंध रखते हैं। पुलिस के अनुसार ये सभी एक ही मकान में किराए पर रह रहे थे और युवती इनके लिए चिट्टा सप्लाई करती थी।

Shimla News: फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस की टीम ने रातभर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन फरार आरोपी का कुछ पता नहीं चल सका। उसकी तलाश अब भी जारी है। स्थानीय लोगों की सजगता के चलते यह कार्रवाई संभव हो पाई।

पूछताछ में खुल सकते हैं और नाम

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। संभावना है कि पूछताछ में अन्य नशा तस्करों के नाम सामने आ सकते हैं और जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Shimla News: स्थानीय लोगों की मांग – बढ़ाई जाए गश्त

गांववासियों ने पुलिस से क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि बाहरी जिलों से आकर कई युवा यहां किराए पर रहते हैं और इनमें से कुछ नशे के कारोबार में लिप्त हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस की सक्रियता जरूरी है।

Tags:    

Similar News