Hamirpur News: खड्ड में डूबा 16 वर्षीय युवक
हमीरपुर के बड़ा क्षेत्र में कुनाह खड्ड में नहाने उतरे किशोर की डूबने से मौत, एसडीआरएफ व पुलिस कर रही तलाश;
Hamirpur News: हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बड़ा गांव के पास कुनाह खड्ड में नहाते समय 16 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ खड्ड में नहाने उतरा था और गहरे पानी में चला गया।
घटना का विवरण
हमीरपुर जिला के नादौन थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक दुखद हादसा सामने आया। बड़ा गांव के पास स्थित कुनाह खड्ड में 16 वर्षीय रोहित कुमार निवासी प्लासी अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
घटना के तुरंत बाद उसके दोस्तों ने स्थानीय लोगों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम को मौके पर बुलाया। खोज अभियान रातभर जारी रहा।
रविवार को एसडीएम नादौन राकेश शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है।
Hamirpur News: तलाश अभियान जारी
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने खड्ड में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों की मदद से भी खोजबीन की जा रही है।