Shimla News: जयराम ठाकुर: सेना का हौसला बढ़ा रहे हैं पीएम मोदी
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा नेता विनोद कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है।;
Shimla News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुश्किल हालात में भी सेना का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी स्थिति में झुकने वाली नहीं है और सीमापार की हर नापाक हरकत का कड़ा जवाब दे रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान को पहलगाम की घटना के बाद उसका अंजाम भुगतना पड़ा है। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार ने इतनी मजबूती से जवाब दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुश्मन को भारी क्षति पहुंचाई गई है।
पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया पीएम मोदी ने : विनोद कुमार
भाजपा के प्रदेश सचिव और विधायक विनोद कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोज किया है। यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम था।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1960 में हुए सिंधु जल समझौते को भारत सरकार ने अस्थायी रूप से रोककर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की नींव हिला दी है। भारत ने अब झेलम और चिनाब नदियों पर नियंत्रण रखते हुए, जल संसाधनों का उपयोग अपने हित में करना शुरू कर दिया है।
विनोद कुमार ने कहा कि इन नदियों पर बांध बनाकर भारत जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों को सिंचाई और बिजली उत्पादन में बड़ा लाभ दे सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब युद्ध के दौरान पाकिस्तान पीछे हटने पर मजबूर हुआ, तब पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत से सीजफायर की मांग की थी।