Mandi News: पंजाब से फरार छह हत्यारोपी मंडी में गिरफ्तार
मंडी बस स्टैंड पर पकड़े गए हत्यारोपी, पंजाब पुलिस को सौंपे;
Mandi News: पंजाब में छात्र की हत्या कर फरार हुए छह आरोपियों को मंडी पुलिस ने बस स्टैंड से धर दबोचा। सभी आरोपी यूपी, बिहार और जम्मू के निवासी हैं। मेडिकल जांच के बाद इन्हें पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पंजाब में छात्र की हत्या कर मंडी पहुंचे थे आरोपी
पंजाब की एलपीयू यूनिवर्सिटी में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या करने के बाद फरार हुए छह आरोपी मंडी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। घटना के अनुसार, 25 वर्षीय युवक पर आरोपियों ने चाकू से हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया।
Mandi News: छात्राओं से की छेड़छाड़, रोकने पर किया हमला
सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने नशे की हालत में छात्राओं से छेड़छाड़ की और उनके मोबाइल नंबर मांगे। जब मोहम्मद वदा और अहमद नाम के युवकों ने उन्हें रोका, तो उन्होंने दोनों पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में एक की जान चली गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस को मिली सूचना, मंडी में लगाए नाके
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मंडी की ओर भाग गए थे। पंजाब पुलिस से इनपुट मिलने पर मंडी पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी के तहत सदर पुलिस की टीम ने मंडी बस अड्डे पर दबिश देकर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Mandi News: बस से पहुंचे मंडी, आगे निकलने की थी योजना
ये सभी मंडी बस अड्डे के माध्यम से किसी और स्थान पर निकलने की फिराक में थे। पुलिस को समय पर सूचना मिलने से ये अपने इरादों में सफल नहीं हो पाए। गिरफ्तारी के बाद सभी का मेडिकल करवाया गया और फिर इन्हें पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरोपियों की पहचान सार्वजनिक
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
- अजीत, निवासी उत्तर प्रदेश
- मोहम्मद शोएब, निवासी जम्मू
- अभय राज, निवासी बिहार
- विद्या गर्ग, निवासी उत्तर प्रदेश
- विकास, निवासी बिहार
- कुंवर अमर प्रताप, निवासी उत्तर प्रदेश
Mandi News: पुलिस का आधिकारिक बयान
सहायक पुलिस अधीक्षक सचिन हिरेमठ ने बताया कि पंजाब से हत्या में शामिल युवकों के मंडी की ओर भागने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मंडी बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया और पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया।