Una News: सीएम के क्षेत्र में दिखे संदिग्ध ड्रोन, लोगों में फैली दहशत
गृह क्षेत्र अमलेहड़ के पास आसमान में चार ड्रोन उड़ते देखे गए, पुलिस और प्रशासन सतर्क;
Una News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन के विभिन्न गांवों में बुधवार शाम चार ड्रोन उड़ते देखे गए। ड्रोन मुख्यमंत्री के पैतृक निवास के करीब उड़ते देखे जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अधिकारियों की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है।
ड्रोनों की गतिविधि से ग्रामीणों में मची अफरातफरी
बुधवार देर शाम जब नादौन उपमंडल के सेरा, गौना, माझियार और कोहला गांवों के लोग सामान्य दिनचर्या में व्यस्त थे, तब अचानक आसमान में एक के बाद एक चार ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। यह घटना मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पैतृक गांव अमलेहड़ के बेहद नजदीक घटित हुई।
Una News: मुख्यमंत्री के घर के पास मंडराया ड्रोन
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक ड्रोन अमलेहड़ गांव की ओर गया और काफी देर तक वहां उड़ता देखा गया। यही वह स्थान है जहां मुख्यमंत्री की माता जी और अन्य परिजन रहते हैं। इस घटनाक्रम ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया और उन्होंने तुरंत अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं।
पूर्व उपप्रधान और प्रधान ने दी जानकारी
करौर पंचायत के पूर्व उपप्रधान संजीव कुमार और अमलेहड़ पंचायत की प्रधान सोनिया ठाकुर ने बताया कि चारों ड्रोन अलग-अलग दिशाओं में तेज रफ्तार से उड़ते देखे गए। एक ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है, लेकिन इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
Una News: पुलिस और प्रशासन सक्रिय
थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने कहा कि पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्वयं घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।