Himachal News Today: नालागढ़ में ग्रीन हाइड्रोजन और एपीआई उद्योग से 5,000 को रोजगार

हिमाचल के नालागढ़ में लगेंगे ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल और एपीआई प्लांट, स्प्रे इंजीनियर करेगी ₹1400 करोड़ का निवेश;

Update: 2025-05-16 11:09 GMT

Himachal News Today: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में जल्द ही देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल और एपीआई उद्योग शुरू होगा। इस परियोजना में करीब ₹1400 करोड़ का निवेश किया जाएगा और 5000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह उद्योग 11 महीनों के भीतर कार्य करना शुरू कर देगा।

हिमाचल में देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल और एपीआई प्लांट

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में अब देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल और एपीआई (Active Pharmaceutical Ingredient) उद्योग स्थापित होने जा रहा है। स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेज लिमिटेड इस प्रोजेक्ट को लेकर राज्य में करीब ₹1400 करोड़ का निवेश करने जा रही है। योजना के अनुसार यह उद्योग 11 महीने के भीतर उत्पादन शुरू कर देगा।

Himachal News Today: 150 बीघा भूमि पर बनेंगे तीन बड़े प्लांट

उद्योग विभाग के मुताबिक यह परियोजना 150 बीघा भूमि पर फैलेगी जिसमें तीन प्रमुख प्लांट – ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल और एपीआई – स्थापित किए जाएंगे। प्रारंभिक चरण में 30 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोजन की जरूरत होगी। कंपनी फार्मास्युटिकल मशीनरी का निर्माण भी यहीं करेगी।

स्प्रे इंजीनियर पहले मध्यप्रदेश या यूपी में लगाने वाली थी प्लांट

यह प्रोजेक्ट पहले मध्यप्रदेश या उत्तर प्रदेश में स्थापित किया जाना था, लेकिन हिमाचल के उद्योग विभाग की तत्परता और मुख्यमंत्री के सहयोग से कंपनी ने अपना रुख नालागढ़ की ओर मोड़ लिया। विभाग और कंपनी के बीच पहले ही एक एमओयू साइन हो चुका है। अब इसे सिंगल विंडो बैठक में अंतिम स्वीकृति मिलने जा रही है।

Himachal News Today: हजारों को मिलेगा रोजगार, हिमाचल को मिलेगा औद्योगिक लाभ

इस परियोजना के शुरू होने से हिमाचल के करीब 5,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही, यह राज्य की औद्योगिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। कंपनी हिमाचल में बने उत्पादों को देश-विदेश में निर्यात करेगी।

स्प्रे इंजीनियर बनेगी सबसे बड़ी निवेशक कंपनी

यह प्रोजेक्ट हिमाचल में अब तक का सबसे बड़ा निजी निवेश होगा, जिससे स्प्रे इंजीनियर प्रदेश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी बन जाएगी। इससे हिमाचल में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

Tags:    

Similar News