Punjab News: अमृतसर में देर रात गिरे मिसाइल के टुकड़े, 4 गांवों में मचा हड़कंप

जेठवाल, दुधला, माखनविंदी और पंधेर के खेतों में मिले रॉकेट के अवशेष, सेना जांच में जुटी;

Update: 2025-05-08 10:48 GMT

Punjab News: बुधवार की रात करीब 1:15 बजे अमृतसर के गांव जेठवाल, दुधला, माखनविंदी और पंधेर में रॉकेट जैसे विस्फोटक गिरने की सूचना सामने आई है। एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने इन घटनाओं की पुष्टि की है। उनके मुताबिक जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, तुरंत सेना को सूचित किया गया और उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

चार धमाकों से गूंजा इलाका, हुआ ब्लैकआउट

स्थानीय लोगों के अनुसार रात को एक-एक कर चार जोरदार धमाके सुनाई दिए। धमाकों की वजह से लोग घबरा गए और प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिले में बिजली बंद कर ब्लैकआउट कर दिया।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि संभवतः ये रॉकेट पाकिस्तान की तरफ से दागे गए थे, जिन्हें भारतीय वायुसेना ने आसमान में ही नष्ट कर दिया। टुकड़े फिर आसपास के गांवों में खेतों में गिरे। गांववासियों ने बताया कि उन्होंने रॉकेट गिरते हुए अपनी आंखों से देखा है।

Punjab News: सेना और पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच

सेना की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रॉकेट के टुकड़े कब्जे में ले लिए हैं और जांच की जा रही है। पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है और गांवों में जांच अभियान चलाया जा रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी घटनाएं

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पंजाब में इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं। बीते मंगलवार को बठिंडा के अकलिया गांव में एक जोरदार धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच घायल हुए। जानकारी के अनुसार यह हादसा एक लड़ाकू विमान के क्रैश होने के कारण हुआ था।

Punjab News: हाजीपुर में गिरे अज्ञात यंत्र ने बढ़ाई चिंता

तलवाड़ा के हाजीपुर ब्लॉक में भी मंगलवार देर रात एक अज्ञात यंत्र गिरा। गांव घगवाल में अशोक कुमार के घर के आंगन में गीजर जैसे आकार वाला उपकरण गिरा, जिससे जोरदार आवाज आई। यंत्र में कई तार लटके हुए थे और उस पर "टेस्ट पोर्ट सीकर" और एक सीरियल नंबर अंकित था। पुलिस ने यंत्र को जब्त कर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। डीएसपी कुलविंदर सिंह ने इसे किसी विमान का हिस्सा बताया। वायुसेना की टीम यंत्र को अपने साथ ले गई है।

जालंधर में धमाके जैसी आवाज, निकला ट्रक का टायर

जालंधर में भी देर रात धमाके जैसी आवाज सुनाई दी थी, लेकिन डीएसपी आदमपुर के अनुसार यह धमाका भोगपुर के पास हाईवे पर ट्रक का टायर फटने के कारण हुआ था।

Tags:    

Similar News