Chandigarh News: वायुसेना की वर्दी में युवक नशे में पकड़ा
चंडीगढ़ में युवक एयरफोर्स की वर्दी पहनकर खुले मैदान में कर रहा था नशा, जांच में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई;
Chandigarh News: चंडीगढ़ के बहलाना इलाके में एयरफोर्स की वर्दी में घूम रहे एक युवक को लोगों ने नशा करते हुए देखा और सूचना पुलिस व एयरफोर्स को दी। जांच में पता चला कि युवक ने वर्दी चोरी की थी। वर्दी चोरी में उसके साथी को भी पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ पहले से लूट और साइबर फ्रॉड जैसे कई केस दर्ज हैं।
खाली मैदान में संदिग्ध हालत में मिला युवक
भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनाव के माहौल के बीच चंडीगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बहलाना इलाके में रविवार दोपहर एक युवक एयरफोर्स की वर्दी पहनकर खुले मैदान में नशा करता मिला। भबात क्षेत्र के कुछ लोगों ने उसे संदिग्ध गतिविधियों में देखा और तुरंत डायल 112 व एयरफोर्स को जानकारी दी।
Chandigarh News: वर्दी पहनकर घूम रहा था आरोपी, लोगों ने दी सूचना
जानकारी मिलते ही एयरफोर्स के दो अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक से पूछताछ की और हर पहलू से उसकी जांच शुरू की। पुलिस और अधिकारियों ने युवक की वर्दी की फोटो लेकर बैज और अन्य डिटेल्स की भी जांच की।
वर्दी चोरी कर पहनने वाला निकला सुखप्रीत
आरोपी की पहचान आशियाना कॉम्पलेक्स निवासी सुखप्रीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस को शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि उसे एक कूरियर बॉक्स मिला, जिसमें यह वर्दी थी। लेकिन गहराई से जांच करने पर पता चला कि वर्दी चंडीगढ़ के बहलाना स्थित एक दर्जी की दुकान से चोरी की गई थी। यह वर्दी गुजरात भेजी जानी थी।
Chandigarh News: वर्दी चोरी में साथ देने वाला दोस्त भी गिरफ्तार
इस मामले में सुखप्रीत के साथ सहयोग करने वाले सोहेल नामक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, सोहेल ने वर्दी चोरी में प्रत्यक्ष मदद की थी।
पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है युवक
एसएचओ गगनदीप सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी पर पहले भी नशा करने, बैटरी चोरी, लूट और ऑनलाइन फ्रॉड जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। यहां तक कि वह एक मामले में दराती दिखाकर 30 हजार की लूट में भी शामिल रहा है।
Chandigarh News: कानूनी धाराओं में दर्ज हुआ केस
सुखप्रीत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 204 (सरकारी कर्मचारी का रूप धारण करना) और धारा 305 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और एयरफोर्स दोनों ही अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।