Chandigarh News: चंडीगढ़ में बीएमडब्ल्यू ने साइकिल सवार सिपाही को मारी टक्कर, मौत

तेज रफ्तार BMW ने पुलिस मुख्यालय के बाहर ड्यूटी से लौट रहे सिपाही को कुचला, मौके पर मौत;

Update: 2025-05-12 06:09 GMT

Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्टर 9 में स्थित पुलिस मुख्यालय के पीछे रविवार शाम करीब 7 बजकर 2 मिनट पर एक तेज रफ्तार BMW कार ने एक साइकिल सवार पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी। सिपाही आनंद पाल, जो सेक्टर 26 की पुलिस लाइन में रहते थे, ड्यूटी पूरी कर सेक्टर 10 की ओर जा रहे थे। जेब्रा क्रॉसिंग पार करते समय यह हादसा हुआ।

सीधे साइकिल में मारी टक्कर, 20 मीटर दूर गिरे सिपाही

चश्मदीदों के अनुसार, सेक्टर 3 चौक की तरफ से आई बीएमडब्ल्यू ने सीधा आनंद पाल की साइकिल को टक्कर मारी, जिससे वह हवा में उछलकर लगभग 20 मीटर दूर जा गिरे। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनकी साइकिल करीब 40 मीटर दूर जाकर सड़क के किनारे की ग्रिल में फंस गई।

Chandigarh News: हादसे के बाद कार चालक फरार, कैमरों से पहचान शुरू

हादसे के तुरंत बाद कार चालक ने रुकने की बजाय गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी और मटका चौक की ओर भाग निकला। सेक्टर 3 थाना प्रभारी नरेंद्र पटियाल मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक प्वाइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर कार नंबर और उसमें बैठे दो लोगों की पहचान की। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने टीमें लगा दी हैं।

ट्रैफिक लाइटें बंद, हो सकता था हादसा टल

हादसे के वक्त सेक्टर 9/10 ट्रैफिक प्वाइंट की लाइटें बंद थीं और केवल पीली लाइट ब्लिंक कर रही थी। यदि ट्रैफिक लाइटें चालू होतीं तो यह हादसा टल सकता था।

Chandigarh News: स्पीड बनी जानलेवा: 150 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ती कारें

हाल ही में अमर उजाला ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि चंडीगढ़ की सड़कों पर रात को गाड़ियां 150 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ती हैं। ओवरस्पीड डिटेक्शन सिस्टम में सेक्टर-9/10 जनमार्ग पर एक वाहन की रफ्तार 144 किमी/घंटा कैद हुई थी। बावजूद इसके, ट्रैफिक पुलिस केवल चालान काटने तक सीमित है और कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही।

बीएमडब्ल्यू में दो लोग थे सवार, तस्वीरें सीसीटीवी में कैद

पुलिस ने जब कैमरे खंगाले तो बीएमडब्ल्यू में दो लोग सवार दिखाई दिए। कार का नंबर भी स्पष्ट था। मृतक सिपाही आनंद पाल की ड्यूटी पुलिस मुख्यालय के कम्युनिकेशन विभाग में थी।

Tags:    

Similar News