Chandigarh News: सरहद पर तनाव बढ़ा: अमृतसर एयरपोर्ट बंद, गांव खाली करने लगे लोग

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट, अमृतसर में ब्लास्ट की आवाजों से दहशत;

Update: 2025-05-08 06:58 GMT

Chandigarh News: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब के अमृतसर सहित कई सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। देर रात अमृतसर में तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद प्रशासन ने पूरे जिले में ब्लैकआउट घोषित कर दिया। एहतियातन पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है और स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सीमावर्ती गांवों के लोग सुरक्षा कारणों से पलायन करने लगे हैं।

सीमा पर बढ़ा तनाव, ब्लास्ट की आवाजों से दहशत

भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाक सीमा पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पंजाब के अमृतसर जिले में बुधवार रात करीब 1:45 बजे तीन जगहों पर जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। इसके तुरंत बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए पूरे क्षेत्र में बिजली काट दी और ब्लैकआउट लागू कर दिया।

Chandigarh News: एयरपोर्ट टर्मिनल कराया गया खाली, ब्लैकआउट जारी

श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी खाली करवाया गया और वहां भी ब्लैकआउट कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि धमाके की आवाजें जरूर सुनाई दीं लेकिन किसी अप्रिय घटना की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। एयरफोर्स के विमान लगातार उड़ान भर रहे हैं, जिनकी आवाजें काफी तेज होती हैं और उससे भ्रम भी हो सकता है।

अमृतसर में आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध

अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 2023 की धारा 163 के तहत जिले में पटाखों और आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश सभी धार्मिक, पारिवारिक और अन्य समारोहों पर लागू रहेगा और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

Chandigarh News: सीमावर्ती गांवों में एहतियातन पलायन शुरू

फाजिल्का और मनसा के सीमावर्ती गांवों में रह रहे लोग अब खुद ही अपने घर खाली कर रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सामान भरकर लोग सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ रहे हैं। प्रशासन की ओर से गांव खाली करने का कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि सीमा पार से संदिग्ध हलचल और तेज गतिविधियों के चलते डर का माहौल है।

स्कूल आज भी रहेंगे बंद

सीमा से लगे सभी जिलों में आज भी सभी स्कूल बंद रखे गए हैं। प्रशासन लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहा है। फाजिल्का प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा एजेंसियां हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Tags:    

Similar News