Uttarakhand News: देहरादून में पकड़े गए बांग्लादेशी, दिल्ली के गैंग से जुड़े तार

फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए देशभर में भेजे जा रहे हैं अवैध नागरिक, पुलिस ने तेज की जांच;

Update: 2025-05-19 08:16 GMT

Uttarakhand News: देहरादून में पकड़े गए पांच बांग्लादेशी नागरिकों के तार दिल्ली के एक गैंग से जुड़े पाए गए हैं, जो अवैध रूप से लोगों को भारत लाकर फर्जी पहचान पत्र बनवाकर मजदूरी में लगा रहा है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े दिल्ली निवासी ठेकेदार आलम खान की तलाश में जुटी है।

दिल्ली से संचालित हो रहा अवैध नेटवर्क

देहरादून में रह रहे बांग्लादेशियों को बसाने में दिल्ली के एक सक्रिय गिरोह की भूमिका सामने आई है। यह गैंग बांग्लादेशी नागरिकों को पहले पश्चिम बंगाल, फिर बिहार होते हुए दिल्ली पहुंचाता है, जहां उनके फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता है।

Uttarakhand News: देहरादून में गिरफ्तार हुए थे पांच बांग्लादेशी

हाल ही में क्लेमेंटटाउन इलाके में पुलिस और एलआईयू द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान में पांच बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए। ये सभी पूजा रानी नामक भारतीय महिला के साथ रह रहे थे। पकड़े गए मुनीर चंद्र राय नामक व्यक्ति पहले भी तीन बार देहरादून आ चुका है और हर्रावाला के कैंसर अस्पताल निर्माण में मजदूरी कर चुका है।

दिल्ली के ठेकेदार आलम खान की तलाश

पुलिस जांच में पता चला है कि इन लोगों को देहरादून में बसाने वाला आलम खान नामक ठेकेदार दिल्ली का निवासी है। वह विभिन्न निर्माण स्थलों के लिए मजदूरों की व्यवस्था करता है और बांग्लादेश से आए अवैध लोगों को इसी तरह देश के अलग-अलग हिस्सों में फैला देता है। बिहार-बंगाल बॉर्डर पर भी उसके नेटवर्क के लोग मौजूद हैं जो फर्जी दस्तावेज तैयार करते हैं।

Uttarakhand News: सभी को जेल भेजा गया, जल्द होगी देश से निष्कासन की प्रक्रिया

गिरफ्तार किए गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों और उनके साथ रह रही पूजा रानी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, अब इन सभी को देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जांच अभियान और तेज, इंटेलिजेंस टीमें सक्रिय

एसएसपी अजय सिंह को मिली गुप्त सूचना के बाद सत्यापन अभियान और तेज कर दिया गया है। अब शहर और ग्रामीण इलाकों में यह प्रक्रिया सघन की जा रही है। एसओजी और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं, और दिल्ली समेत अन्य संभावित स्थानों पर टीमें भेजी गई हैं।

Tags:    

Similar News