Delhi Mumbai Expressway News: मुंबई एक्सप्रेसवे के पास अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
सांचौली, किरंकी और दौहला गांवों में प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, छह कॉलोनियों को किया ध्वस्त;
Delhi Mumbai Expressway News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के किनारे अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों पर नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने बुलडोजर चलाया। करीब 18 एकड़ जमीन पर फैली इन कॉलोनियों में निर्माणाधीन मकानों और सड़कों को तोड़ा गया। जमीन मालिकों को पहले ही नोटिस जारी किया गया था। अब इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और तोड़फोड़ में हुए खर्च की वसूली भी की जाएगी।
किरंकी गांव में तोड़ी गई नई अवैध कॉलोनी
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (DTPE) की टीम ने बुधवार को सबसे पहले गांव किरंकी में कार्रवाई की। यहां करीब एक एकड़ भूमि पर एक नई अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। विभाग ने एक महीने पहले जमीन मालिक को कारण बताओ नोटिस दिया था, लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर जमीन को बहाल करने का आदेश जारी हुआ। इसके बावजूद निर्माण नहीं रोका गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से सात मकानों की डीपीसी तोड़ दी गई और कॉलोनी की सड़क उखाड़ दी गई।
Delhi Mumbai Expressway News: सांचौली में फार्म हाउस सहित चार कॉलोनियों पर कार्रवाई
इसके बाद टीम गांव सांचौली पहुंची, जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के समीप स्थित है। यहां 11 एकड़ में अवैध रूप से चार कॉलोनियां बसाई जा रही थीं, जिनमें एक कॉलोनी में फार्म हाउस का निर्माण भी हो रहा था। तीन निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
दौहला गांव में भी गिरी दीवारें
तोड़फोड़ टीम अंत में दौहला गांव पहुंची, जहां एक एकड़ क्षेत्र में कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां अभी तक 100 मीटर चारदीवारी बनाई गई थी जिसे गिरा दिया गया।
Delhi Mumbai Expressway News: कुल 18 एकड़ में बन रही थीं छह कॉलोनियां
इन तीनों गांवों में कुल 18 एकड़ भूमि पर छह अवैध कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा था, जिन्हें पूरी तरह से मलबे में बदल दिया गया।
जमीन मालिकों के खिलाफ होगी FIR
DTPE अधिकारी अमित मधोलिया ने बताया कि अवैध कॉलोनी काटने वाले सभी जमीन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही तोड़फोड़ में हुए खर्च की भरपाई भी इन्हीं से की जाएगी। प्रॉपर्टी माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
Delhi Mumbai Expressway News: अगले 15 दिन में 22 कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोजर
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने आगामी 15 दिनों में सोहना, फर्रुखनगर, पटौदी, पचगांव और भोंडसी क्षेत्र की 22 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने की योजना बनाई है। संबंधित जमीन मालिकों को नोटिस जारी कर दिया गया है और गांवों में निरीक्षण भी किया जाएगा।