Jyoti Spy Case: 'ज्योति जासूस' बनाकर बड़ा प्लान बना रहा था पाकिस्तान – सामने आए 5 बड़े राज
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां बना रही थीं 'नैरेटिव वॉर' की मोहरा;
Jyoti Spy Case: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है। उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से जुड़कर जासूसी करने और संवेदनशील सूचनाएं साझा करने के आरोप हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच में यह बात सामने आई है कि उसे भारत में सूचना युद्ध (Narrative War) के लिए एक एसेट के रूप में तैयार किया जा रहा था। आतंकी हमले के बाद उसका पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात अधिकारी से संपर्क भी सामने आया है।
सिर्फ हथियार नहीं, नैरेटिव वॉर के लिए भी हो रही है तैयारी
जंग अब सिर्फ बॉर्डर या हथियारों तक सीमित नहीं रही। आज के दौर में सोशल मीडिया एक अहम हथियार बन चुका है। हरियाणा पुलिस के अनुसार, ज्योति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां भारत के खिलाफ एक खास नैरेटिव फैलाने के लिए एक डिजिटल 'एसेट' के तौर पर तैयार कर रही थीं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह भी एक तरह की जंग है, जहां इन्फ्लुएंसर्स का इस्तेमाल करके झूठे नैरेटिव को प्रमोट किया जाता है।
Jyoti Spy Case: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान उच्चायोग से जुड़ा कनेक्शन
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी से संपर्क में रहना एक गंभीर संकेत है। हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि इस बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। ज्योति की यात्रा, बैंक ट्रांजैक्शन और विदेशी संपर्कों की भी जांच की जा रही है। केंद्र की एजेंसियां इस मामले में हरियाणा पुलिस को सपोर्ट कर रही हैं।
क्या कश्मीर दौरा था किसी साजिश का हिस्सा?
पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि ज्योति पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसका दौरा आतंकी हमले से कैसे जुड़ा है, लेकिन इस दिशा में गहन पूछताछ जारी है। एसपी सावन ने यह भी कहा कि अब युद्ध सिर्फ सरहद पर नहीं, बल्कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए भी लड़ा जा रहा है।
Jyoti Spy Case: सैन्य ठिकानों की जानकारी हुई लीक, स्नैपचैट और टेलीग्राम का हुआ इस्तेमाल
हालांकि पुलिस का कहना है कि ज्योति के पास कोई खास गुप्त जानकारी नहीं थी, लेकिन उसने हरियाणा और पटियाला के सैन्य क्षेत्रों की लोकेशन, मैप जैसी जानकारी टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए साझा की थी। पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान भारत के यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसरों के जरिए सोशल मीडिया पर एक नकारात्मक नैरेटिव सेट करने की साजिश रच रहा है।
पाक एजेंट्स ने उठाया ज्योति की विदेश यात्रा का पूरा खर्च
ज्योति की पाकिस्तान और चीन यात्रा भी जांच के दायरे में है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में दानिश नामक शख्स उसके संपर्क में था, जिसने उसे दो अन्य ISI एजेंट्स से मिलवाया। होटल, टिकट, खाने-पीने का पूरा खर्च इन्हीं एजेंट्स ने उठाया। ऐसा माना जा रहा है कि ज्योति को शायद इस साजिश की पूरी जानकारी नहीं रही हो, लेकिन उसके जरिए कई संवेदनशील जानकारियां बाहर गई हैं।
Jyoti Spy Case: नौमान इलाही भी है इस नेटवर्क का हिस्सा
पुलिस का कहना है कि नौमान इलाही, जो पाकिस्तान में रह रहे कुछ भारतीय मूल के लोगों से जुड़ा हुआ है, इस नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। वह उन जासूसों के संपर्क में था जो हरियाणा में पकड़े गए हैं। अब खुफिया एजेंसियां पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने में जुट गई हैं।