Madhya Pradesh News: विजय शाह के इस्तीफे पर CM मोहन यादव का बयान, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज

मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर सियासत गरमाई, कांग्रेस का राजभवन के बाहर धरना, सीएम मोहन ने कांग्रेस पर साधा निशाना;

Update: 2025-05-16 10:22 GMT

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग करते हुए राजभवन के सामने प्रदर्शन किया। इस बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और न्यायालय की गरिमा बनाए रखने की बात कही। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

विवाद बढ़ा, कांग्रेस का प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के एक विवादास्पद बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए इस बयान पर जमकर आलोचना हो रही है। मामले में विजय शाह के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है, और विपक्षी कांग्रेस पार्टी लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। इसी मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस विधायकों ने भोपाल स्थित राजभवन के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

Madhya Pradesh News: सीएम मोहन यादव का पलटवार

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"कांग्रेस चाहे जितना ड्रामा कर ले, उन्हें भी पता है कि यह मामला न्यायालय के अधीन है और न्यायालय से बड़ा कोई नहीं होता।"

उन्होंने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष पर केस दर्ज हुआ था, तब क्या कांग्रेस ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी? कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी कोर्ट के सम्मान की बात आती है, कांग्रेस पीछे नहीं हटती।

इंदिरा गांधी से लेकर तीन तलाक तक का जिक्र

सीएम मोहन ने कहा,

"जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी के खिलाफ फैसला सुनाया था, तब कांग्रेस ने आपातकाल लगा दिया था। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी कांग्रेस ने पलटने की कोशिश की।"

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हर न्यायिक आदेश का सम्मान किया है – चाहे वह तीन तलाक हो या राम मंदिर निर्माण।

Madhya Pradesh News: कांग्रेस पर दोहरे मापदंड का आरोप

मोहन यादव ने कांग्रेस से सवाल किया कि जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ कोर्ट का आदेश आया, तब उन्होंने क्या किया?

"क्या कांग्रेस ने सिद्धारमैया को हटाया? जब अरविंद केजरीवाल जेल में थे, तब उनसे इस्तीफे की मांग क्यों नहीं की?"

सीएम ने कहा कि सरकार न्यायालय के फैसले के साथ है और उसे पूर्ण रूप से मानती है।

कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी

राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वे काले एप्रन पहनकर दो घंटे तक धरने पर बैठे थे। पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित सभी विधायकों को हटाकर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए विजय शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग की थी।

Tags:    

Similar News