Jyoti Malhotra News: ज्योति मल्होत्रा के समर्थन में बोलीं पाक पत्रकार हीरा बतूल
पाकिस्तानी पत्रकार हीरा बतूल ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर जताई आपत्ति, भारत की कार्रवाई को बताया अनुचित।;
Jyoti Malhotra News: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तानी पत्रकार हीरा बतूल उनके समर्थन में सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए हीरा ने भारत की कार्रवाई को अनुचित ठहराया है। यह मामला दोनों देशों के बीच रिश्तों में एक नया विवाद पैदा कर सकता है।
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर पाकिस्तानी पत्रकार की प्रतिक्रिया
हरियाणा के हिसार से ताल्लुक रखने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद यह मामला अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया है। अब इस मामले पर पाकिस्तानी पत्रकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हीरा बतूल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर भारत पर सवाल उठाए, जिसमें कहा गया, "भारत अब अपने ही नागरिकों को निशाना बना रहा है। ये कार्रवाई गैर-जरूरी है और इसे रोका जाना चाहिए।" हालांकि, उन्होंने ज्योति का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया।
Jyoti Malhotra News: ज्योति और हीरा की मुलाकात
यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा ने साल 2023 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां वे हीरा बतूल से मिली थीं। दोनों ने एक-दूसरे को 'बहन' कहकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। ज्योति के कई व्लॉग्स में हीरा के साथ उनकी मुलाकातों और घुमक्कड़ी के वीडियो मौजूद हैं, जिनमें अटारी-वाघा बॉर्डर और लाहौर के बाजार शामिल हैं। जांच एजेंसियों का कहना है कि ज्योति की पाकिस्तान से जुड़ी पोस्ट्स को वहां के इन्फ्लुएंसर, जैसे हीरा बतूल, काफी प्रचारित करते थे।
ज्योति मल्होत्रा पर गंभीर आरोप
34 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा को हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को संवेदनशील जानकारी दी और भारत-विरोधी प्रचार को बढ़ावा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 2023 से पाकिस्तान हाई कमीशन के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं। भारत सरकार ने 13 मई 2025 को दानिश को जासूसी के चलते देश से निष्कासित कर दिया।
Jyoti Malhotra News: हीरा की टिप्पणी से गहराया विवाद
हीरा बतूल की पोस्ट के बाद यह मामला और संवेदनशील हो गया है। भारत पहले से ही 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर आतंकवाद के मुद्दे पर घेर रहा है। वहीं, जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि इस केस से जुड़े और भी नाम सामने आएंगे। ज्योति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल उनका मोबाइल, लैपटॉप और अन्य डिवाइस जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।