Ahmedabad News: अहमदाबाद में बुलडोजर अभियान, आज भी जारी कार्रवाई
चंदोला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी, अब तक 99.9% निर्माण हटाए गए, 3000 पुलिसकर्मी तैनात;
Ahmedabad News: अहमदाबाद के चंदोला इलाके में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर अभियान दूसरे दिन भी जारी है। अब तक 2.5 लाख वर्ग मीटर जमीन में से अधिकांश हिस्सा अतिक्रमण मुक्त हो चुका है। इस कार्रवाई में 3000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी है।
चंदोला में अतिक्रमण हटाओ अभियान का दूसरा दिन
अहमदाबाद के चंदोला क्षेत्र में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान का दूसरा चरण मंगलवार को भी जारी रहा। प्रशासन की ओर से 2.5 लाख वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्य के लिए कई बुलडोजर और 3000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
Ahmedabad News: 99.9% निर्माण हटाए जा चुके, अब धार्मिक ढांचे हटाए जा रहे
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) जयपाल सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि अब तक 99.9 प्रतिशत तोड़फोड़ का कार्य पूरा हो चुका है। अब अभियान धार्मिक ढांचों की तरफ बढ़ा है। उन्होंने जनता से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन पर विश्वास रखें। कार्रवाई पूरी पारदर्शिता के साथ कानून के दायरे में हो रही है।
शांति और सहयोग से चल रही प्रक्रिया
प्रशासन के मुताबिक यह अभियान पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है। स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है। सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर उसके सही उपयोग को सुनिश्चित करना ही इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य है।
Ahmedabad News: राजकोट में भी चली थी बड़ी कार्रवाई
इससे पहले राजकोट में भी प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गंभीर अपराधों में शामिल आदतन अपराधियों की 60 से अधिक अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया था। यह कार्रवाई रईया गाम और रईया धार इलाकों में की गई थी, जो गांधीग्राम-2 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आते हैं। इस मुहिम में पुलिस, नगर निगम और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया था।