Bikaner News: बीकानेर में बोले PM मोदी: 'जब सिंदूर बन जाए बारूद, दुश्मन देखते रह जाते हैं'

बीकानेर में पीएम मोदी ने 26,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं, पलाना जनसभा में आतंकवाद पर कड़ा संदेश दिया;

Update: 2025-05-22 11:17 GMT

Bikaner News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर के करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पलाना की जनसभा में आतंकवाद, पाकिस्तान और राष्ट्र सुरक्षा को लेकर तीखे शब्दों में संबोधन दिया। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए देश की नई सुरक्षा नीति की झलक पेश की।

करणी माता के दर्शन से शुरू किया दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बीकानेर दौरे की शुरुआत करणी माता मंदिर में दर्शन करके की। उन्होंने कहा कि करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत का संकल्प और भी मज़बूत हुआ है।

Bikaner News: 26,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण

बीकानेर में पीएम मोदी ने रेलवे, सड़क, बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों से जुड़ी 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

  • देशनोक रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है।
  • बीकानेर से मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई।

आतंकवाद पर सख्त रुख: 'गोलियां पहलगाम में चलीं, लेकिन दर्द पूरे देश ने महसूस किया'

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आतंकवाद को लेकर सरकार के रुख को दोहराया। उन्होंने कहा:

"पहलगाम में चली गोलियों ने 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी कर दिया था। इसके बाद पूरे देश ने एकजुट होकर आतंकवाद को मिटाने का संकल्प लिया।"

Bikaner News: 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र – नए भारत की नई नीति

पीएम मोदी ने कहा कि देश अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देता, बल्कि पहले से भी बड़ी तैयारी करता है।

"ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक से निपटने की तीन अहम नीतियां तय कर दी हैं। अब जवाब कब, कैसे और कितना देना है – ये तय करने का अधिकार हमारी सेनाओं का है।"

'अब PoK पर ही बात होगी, पाकिस्तान से न तो व्यापार होगा और न बातचीत'

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंक का समर्थन करता रहा तो उसे पानी की एक बूंद के लिए तरसना पड़ेगा।

Bikaner News: 'रहीमयार खान का एयरबेस बंद पड़ा है, पता नहीं कब खुलेगा'

उन्होंने पाकिस्तान के रहीमयार खान एयरबेस का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की स्थिति खुद उनकी पोल खोल रही है।

'ये प्रतिशोध नहीं, ये न्याय है, ये नया भारत है'

प्रधानमंत्री ने साफ किया कि ये कोई बदले की भावना नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक न्यायोचित और निर्णायक लड़ाई है।

"ये भारत का नया रूप है, पहले घर में घुसकर मारा था, अब सीने पर वार किया है। यही नीति, यही रीति और यही नया भारत है।"

Bikaner News: बीकानेर की स्पेशल डिशेज़ का ज़िक्र भी किया

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने बीकानेर के दो खास व्यंजनों का ज़िक्र करते हुए कहा, "यहां की रसभरी मिठाइयों और नमकीन का स्वाद हमेशा याद रहता है," जिस पर जनता ने तालियों से स्वागत किया।

Tags:    

Similar News