Arunachal Pradesh News Today: 2600 KM दूर से अरुणाचल में नकल, हरियाणा के 53 युवक गिरफ्तार

एनवीएस भर्ती परीक्षा में हाई-टेक डिवाइस से कर रहे थे चीटिंग, पुलिस ने दबोचे;

Update: 2025-05-22 11:25 GMT

Arunachal Pradesh News Today: अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की भर्ती परीक्षा में हाई-टेक तरीके से नकल करने वाले 53 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी हरियाणा से यहां पहुंचे थे और GSM डिवाइस व माइक्रो इयरपीस का इस्तेमाल कर पेपर हल करवा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 29 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की हैं और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

पूरा मामला: 2600 KM दूर हरियाणा से अरुणाचल नकल करने पहुंचे युवक

अरुणाचल प्रदेश में हुए एक चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने नकल कराने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की भर्ती परीक्षा में धांधली करते हुए हरियाणा से आए 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी परीक्षा में GSM सक्षम उपकरण और माइक्रो इयरपीस की मदद से नकल करवा रहे थे।

Arunachal Pradesh News Today: पकड़े गए थे हाई-टेक डिवाइस के साथ

ईटानगर के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि ये सभी आरोपी 18 मई 2025 को हुई लैब असिस्टेंट और जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट की परीक्षा में पकड़े गए। इनके पास से 29 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई हैं, जिनमें GSM डिवाइस और छोटे इयरपीस शामिल हैं।

हरियाणा से ऑपरेट हो रहा था नेटवर्क

पुलिस के अनुसार यह पूरा नकल रैकेट हरियाणा से चलाया जा रहा था। आरोपी ऐसे परीक्षा केंद्रों का चुनाव करते थे जो पूर्वोत्तर भारत के दूरस्थ इलाकों में हों, ताकि पुलिस या प्रशासन की पकड़ में आने की संभावना कम रहे।

Arunachal Pradesh News Today: एडमिट कार्ड के बाद मिली थी डिवाइस ट्रेनिंग

जांच में सामने आया है कि आरोपियों को एडमिट कार्ड मिलने के बाद खास तौर पर इन डिवाइसेज का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी गई थी। परीक्षा के दिन ये लोग डिवाइस को अंडरगारमेंट्स या कानों में छिपाकर सवाल बाहर बैठे "हैंडलर" तक पहुंचाते थे और वहीं से तुरंत जवाब मिल जाता था।

आईटी एक्ट और परीक्षा कानून के तहत केस दर्ज

पकड़े गए 53 आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट, भारतीय दंड संहिता (IPC) और पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सीबीएसई को भी इस मामले की जानकारी दी गई है क्योंकि एनवीएस की परीक्षा में उनकी भागीदारी है।

Arunachal Pradesh News Today: हरियाणा में बिचौलियों की तलाश शुरू

पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े हरियाणा के हैंडलरों और बिचौलियों को पकड़ने के लिए टीमें भेज दी हैं। जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Tags:    

Similar News